महिलाएं बीमारी को छुपाएं नहीं खुलकर बताएं: डॉ अरोड़ा
1 min read

महिलाएं बीमारी को छुपाएं नहीं खुलकर बताएं: डॉ अरोड़ा

यशोदा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल और कैंसर इंस्टीट्यूट्स ने पिंक वॉक-ए-थॉन, ब्रेस्ट कैंसर के प्रति किया जागरूक 
ghaziabad news   यशोदा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल और कैंसर इंस्टीट्यूट्स ने रविवार को पिंक वॉक-ए-थॉन के जरिए महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक करने के लिए यशोदा अस्पताल की डॉ अनुश्री वर्तक के नेतृत्व में एक पदयात्रा निकाली गई। पिंक वॉक-ए-थॉन में 500 से अधिक  संख्या में महिलाओ और अन्य क्षेत्रीय निवासियों ने भाग लिया।
एक ब्रेस्ट कैंसर वॉरियर ने कहा, हम इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं और हम साथ मिलकर इस बीमारी को हरा सकते हैं।” “यह पदयात्रा बीमारी से पीड़ित महिलाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के पीड़ित महिलाओं को जागरूक किया और बीमारी से पीड़ित महिलाओं को संदेश देते हुए, बीमारी में हिम्मत नहीं हारने के लिए प्रोत्साहित किया।

ghaziabad news

यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट संजय नगर गाजियाबाद के ग्रुप डायरेक्टर डॉ रजत अरोड़ा ने कहा कि यशोदा कैंसर इंस्टीट्यूट स्तन कैंसर के इलाज में अग्रणी है, और अपने समर्पित ब्रेस्ट केयर सेंटर में व्यापक देखभाल प्रदान करता है। अस्पताल नियमित स्तन जागरूकता कार्यक्रम करता है और महिलाओं को स्तन स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यशोदा टीम लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता पर काम कर रही है, और विभिन्न प्लेटफॉर्म के साथ समाज में जागरूकता शिविर किए गए  हैं।
उन्होंने कहा कि 40 वर्ष के बाद सभी महिलाएं वर्ष में एक बार मैमो ग्राफी जरूर कराएं। इससे उनके स्तनों में होने वाली किसी भी बिमारी को समस्य रहते सही किया जा सकता है और जांच के बाद किसी भी गंभीर बीमारी से निजात पाई जा सकती है।

ghaziabad news

उन्होंने कहा महिलाएं बीमारी को छुपाए नहीं,बल्कि अपने डॉक्टर को खुलकर बताएं। जिससे बीमारी का सही समय पर इलाज हो सकें।
डॉ शशी अरोड़ा ने कहा कि यह पिंक वॉक-ए-थॉन कार्यक्रम ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए एक सफल प्रयास है। इससे महिलाओं में जागरूकता आएगी और जागरूकता से बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है।
उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के  लिए संकल्प सिद्धि फाउंडेशन और यशोदा टीम का आभार जताया और कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए फ्लैट ओनर्स फेडरेशन आॅफ राजनगर एक्सटेंशन, डिजिटल वालंटियर फोर्स और फिट्स एंड प्लस टीम का  सराहनीय सहयोग रहा है।
महिलाओं में सबसे आम है बे्रस्ट कैंसर है:डॉ. अनुश्री वर्तक 
ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता पदयात्रा के दौरान डॉ. अनुश्री वर्तक ने कहा कि “स्तन कैंसर दुनिया भर में महिलाओं में सबसे आम कैंसर है,  अगर इसका समय से पता चल जाए तो इलाज सम्भव  है।
इस मौके परउपाध्यक्ष यशोदा ग्रुप आॅफ हॉस्पिटल्स, डॉ शशी अरोड़ा, डायरेक्टर, सीड्स आॅफ इनोसेंस समूह, डॉ गौरी अग्रवाल,ब्रेस्ट कैंसर सर्जन  डॉ अनुश्री वर्तक, और  यशोदा ग्रुप आॅफ हॉस्पिटल्सइस के सीईओ, अजय चौधरी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें