shikohabad news : गांव डडियामई में शराब के ठेका के अन्य दूसरे गाँव की सीमा में खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों ने शराब के ठेके को खोले जाने पर विरोध प्रदर्शन किया। गाँव कटौरा के नाम से शराब के ठेके को मंजूर किया गया था। लेकिन शराब के ठेकेदार द्वारा शराब के ठेका को गाँव डडियामई की सीमा में खोल दिया। जिससे ग्रामीण महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि ठेका खुलने से परिवार के लोग शराब पीकर आते हैं जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ठेका को गांव से हटाया जाए। अगर ठेका नही हटाया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सेल्समैन बृजेश का कहना है ये ठेका कटौरा रोड पर रखा है। कटौरा गाँव के नाम से स्वीकृति है। जबकि वास्तविकता ये है कि ठेका डंडियामई गाँव की सीमा में रखा है।