कंटेनर के रोंदने से महिला की हुई मौत, पति व बेटा घायल 

Firozabad/ Shikohabad news :  फ़िरोज़ाबाद के प्राइवेट ट्रामा सेंटर से अपने बेटे के कान का ऑपरेशन कराकर बाइक से लौट रहे दम्पति की बाइक को पीछे से आते हुए कंटेनर ने टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
            जानकारी के अनुसार राजेश (42) पुत्र जयवीर निवासी हरिदासपुर थाना जसराना के बेटे विवेक 17 साल के कान में तकलीफ होने पर निजी ट्रामा सेंटर में चार दिन पहले ऑपरेशन कराया था ।  गुरुवार को राजेश अपनी पत्नी अवनीश देवी 36 साल व बेटे विवेक का चेकअप कराकर बाइक से अपने गांव लौटकर जा रहा था। जब उसकी बाइक नेशनल हाइवे पर नगला कोठी के पास पहुँची ही थी कि तभी पीछे से आते हुए कंटेनर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया। हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई जबकि मृतका का बेटा व पति घायल हो गए । हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद कई थानों का फोर्स मौके पर पहुँच गया ।  पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । इधर मां की मौत की जानकारी मिलते ही बेटा विवेक तथा पति राजेश कुमार का रो रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटना करने वाले कंटेनर की तलाश में जुट गई है।
यहां से शेयर करें