48 घंटे में पुलिस ने किया प्रोपर्टी डीलर की हत्या का चैंकाने वाला खुलासा, बेटी की शादी रुकवाने के लिए प्रेमी ने की वारदात

Central Noida Police: थाना बादलपुर क्षेत्र में हुई प्रोपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। वैसे तो खुलासा कर पाना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन 48 घंटों में पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या की वारदात का सफल खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय 3 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल बरामद की है।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का बयान
इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दिनांक 31.10.2025 को थाना बादलपुर पर डायल-112 के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति के घायल अवस्था में मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान महिपाल पुत्र बुद्धा उम्र 45 वर्ष निवासी बम्बावड़, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। घटना के खुलासे के लिए तत्काल 6 पुलिस टीमों का गठन किया। जिनके द्वारा लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया गया था, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान की गई।

डीसीपी ने बताया कि आज यानी दिनांक 2 नंवबर को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त दीपक गोस्वामी पुत्र अशोक को धूम बाईपास अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी दीपक गोस्वामी बी-फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है तथा वर्ष 2022 से एक कंपनी में एम.आर. (मेडिकल रिप्रजेंटेटिव) के रूप में कार्यरत है। अभियुक्त दीपक, मृतक महिपाल जी की पुत्री से विवाह करना चाहता था, परंतु उनकी पुत्री ने उससे विवाह करने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया था। कुछ माह पूर्व मृतक द्वारा अपनी पुत्री का विवाह अन्य स्थान पर तय कर दिया गया था, जिसकी तिथि आगामी माह में निर्धारित थी। इसी कारण अभियुक्त दीपक अत्यधिक क्रोधित और आक्रोशित हो गया। जब विभिन्न प्रयासों के बावजूद भी वह मृतक की पुत्री से विवाह करने में असफल रहा, तब उसने महिपाल जी की हत्या करने की योजना बनाई। अभियुक्त पिछले लगभग डेढ़ माह से दवाइयों की मार्केटिंग के बहाने मोटरसाइकिल से मृतक के आने-जाने के मार्ग की जानकारी एकत्र कर रहा था तथा उनकी गतिविधियों पर नजर रखता था। कई दिनों तक नजर रखने के बाद, दिनांक 31.10.2025 को जब अभियुक्त ने महिपाल जी को अकेला पाया, तो उसने घटना को अंजाम दिया। घटना के उपरांत मृतक की शिनाख्त न हो सके, इस उद्देश्य से अभियुक्त ने मृतक का मोबाइल फोन अपने साथ ले लिया।

 

यह भी पढ़ें: मोकामा हत्याकांड में अनंत सिंह समेत अब तक 80 गिरफ्तार

 

यहां से शेयर करें