Withdraw Funds: गलती से खाते में 26 लाख रुपये, व्यक्ति ने लौटाने से किया इनकार
1 min read

Withdraw Funds: गलती से खाते में 26 लाख रुपये, व्यक्ति ने लौटाने से किया इनकार

Withdraw Funds: नोएडा। नोएडा में तकनीकी खामी से निजी बैंक से एक व्यक्ति के खाते में 26 लाख 15 हजार 905 रुपये ट्रांसफर हो गए। आरोपित ने चालाकी दिखाते हुए तत्काल बैंक के खाते से चेक और ऑनलाइन के जरिये धनराशि निकाल ली।

Withdraw Funds:

पुलिस को दी गई शिकायत में निजी बैंक के अधिकारी पंकज बांगर ने बताया कि साइबर अपराध थाने में दर्ज एक मामले में नीरज कुमार नामक व्यक्ति से 58 हजार रुपये साइबर ठगी हुई थी, जिसमें तत्काल शिकायत हो जाने के कारण बैंक की तरफ से ठगी के 58 हजार रुपये को ‘फ्रीजÓ कर दिया गया थाय स्थानीय अदालत के आदेश के बाद कुमार के ठगी में गए रुपये को बैंक की तरफ से खाते में वापस किया गया।

आरोपित ने तत्काल बैंक खाते से चेक और ऑनलाइन निकाले रुपये
अधिकारी के मुताबिक इस दौरान तकनीकी खामी की वजह से बैंक से 58 हजार की जगह वादी नीरज कुमार के खाते में कुल 26 लाख 15 हजार 905 रुपये चले गए। जिसको नीरज कुमार ने तत्काल 13 लाख 50 हजार रुपये चेक के जरिये तथा शेष धनराशि आनलाइन बैंक के खाते दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए।

बैंक की विजिलेंस टीम ने जांच की तो पूरी घटना की जानकारी हुई। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बैंक की तरफ से नीरज कुमार को रुपये वापस करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने बेईमानी पूर्वक बैंक के रुपये को हड़प लिए। पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है।

Withdraw Funds:

यहां से शेयर करें