‘आईटीएमएस लागू होने से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा’

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर की समीक्षा बैठक, प्रोजेक्ट 30 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश
ghaziabad news  शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को आधुनिक और स्मार्ट बनाने के लिए 53 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत 41 प्रमुख सिग्नलों पर आईटीएमएस लगाया जाएगा और 300 हाई-टेक कैमरे स्थापित किए जाएंगे। मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इस प्रोजेक्ट की समीक्षा की और इसे 30 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में आईटीएमएस लागू होने से ट्रैफिक नियंत्रण में सुधार आएगा, यातायात उल्लंघनों पर कार्रवाई आसान होगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही, ट्रैफिक नियमों के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ेगी। बैठक में अफकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की टीम और निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

ghaziabad news

नगर आयुक्त ने बताया कि आईटीएमएस के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि इंदिरापुरम क्षेत्र को भी इस प्रोजेक्ट के फेज-2 में शामिल किया जाए ताकि वहां भी स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट लागू हो सके। नगर आयुक्त ने विद्युत विभाग और जल निगम से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि प्रोजेक्ट में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर किया जा सके। उन्होंने मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी को मॉनिटरिंग मजबूत करने के लिए विशेष निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने बैठक में इफकोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की टीम को प्रोजेक्ट तेजी से पूरा करने के लिए प्रेरित किया और मॉनिटरिंग को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
ुइस मौके पर अधिशासी अभियंता एस.के. मिश्रा, मोहित गिरधर (प्रोजेक्ट हेड), संदीप, नीरज, राजीव, विकास, अमन, अंकित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
स्मार्ट ट्रैफिक लाइट से जाम की समस्या का समाधान
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि गाजियाबाद में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू होने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा। यह सिस्टम न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित करेगा। 41 प्रमुख सिग्नलों पर आईटीएमएस लगाया जा रहा है और 300 हाईटेक कैमरे स्थापित किए जाएंगे। हमने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि 30 सितंबर तक यह प्रोजेक्ट हर हाल में पूरा हो। इसके लागू होने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और नागरिकों को एक सुव्यवस्थित यातायात प्रणाली मिलेगी। हमने इंदिरापुरम को भी फेज-2 में शामिल करने के निर्देश दिए हैं, ताकि ट्रैफिक समस्या का भी समाधान किया जा सके। हमारी टीम पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है और हम सुनिश्चित करेंगे कि गाजियाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक स्मार्ट और सुरक्षित बनाया जाए।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें