आधुनिक तकनिकी से करेंगे शहर के कूड़े का समाधान :मलिक 
1 min read

आधुनिक तकनिकी से करेंगे शहर के कूड़े का समाधान :मलिक 

Ghaziabad news :  नगर निगम के पांचो जोन में स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन बनाए जा रहे हैं।  विजयनगर, मोहन नगर, वसुंधरा जोन में स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है।  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक नेकवि नगर जोन के निर्माणाधीन स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का जायजा लिया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि महापौर सुनीता दयाल   और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में पांचो जोन में स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। कवि नगर स्थित गोविंदपुरम मधुबन बापूधाम में आधुनिक तकनीकी से युक्त मशीनों का इस्तेमाल कर कवि नगर जोन के कचरे को कैप्सूल के अंदर डालकर डंपिंग ग्राउंड तक भेजा जाएगा। जिससे शहरवासियों को बदबू औरकूड़े के ढेर से राहत मिलेगी।

Ghaziabad news :

बताया कि कूड़ा ढककर कैप्सूल्स के माध्यम से प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचेगा वायु प्रदूषण में भी राहत मिल सकें इसके लिएनगर निगम प्रयास कर रहा है। 150 से 200 टीपीडी का ट्रांसफर स्टेशन जिसकी शुरूआत दो अक्टूबर को की जाएगी। जीके बाद  खुले में ट्रक या अन्य माध्यम से कचरा सड़कों पर नहीं जाएगा, ट्रिपल पी मॉडल पर ट्रांसफर स्टेशन कार्य करेगा।
जमीन जीडीए ने उपलब्ध कराई है तथा सेकेंडरी कलेक्शन ठेकेदार के जरिएट्रांसफर स्टेशन का संचालन किया जाएगा।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें