गाजियाबाद । साहिबाबाद को जिला बनाने की मांग करने के लिए बुधवार को ट्रांस हिंडन एसोसिएशन के सदस्य जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से मिलेंगे। एसोसिएशन के सदस्य मामले को लेकर पूर्व में भी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर चुके हैं। सोमवार दोपहर को ट्रांस हिंडन एसोसिएशन के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के संयोजक जय दीक्षित ने की। जय दीक्षित ने बताया कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाली विधानसभाओं में एक होने व दिल्ली से सटा हुआ होने के बाद भी साहिबाबाद सुविधाओं व विकास के मामले में बहुत पीछे है। साहिबाबाद के जनता चाहती है कि उसे जिला घोषित कर दिया जाए, ताकि यहां इस क्षेत्र का भी विकास हो सके। इसके लिए संगठन ने 20 अक्तूबर को नमो भारत रेल का उद्घाटन के लिए साहिबाबाद आए प्रधानमंत्री न२ेन्द्र मोदी से मिलने का समय मांगा था, लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका। अब बुधवार को वे जिला मुख्यालय पर जाकर जिलाधिकारी राकेश कुमार से मिलेंगे। जिलाधिकारी के माध्यम से संगठन की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।