दिल्ली एमसीडी पर किसका होगा राज! आज खुलेगा राज
दिल्ली एमसीडी की 250 नगर निगम वॉर्ड के चुनावी नतीजे आज जारी हो जाएंगे। पता चल जाएंगा कि एमसीडी पर किसका राज होंगा। इस बार करीब 50.47 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2017 के मुकाबले लगभग तीन प्रतिशत कम है। 2017 में 53.55ः, 2012 में 53.39ः और 2007 में 43.24ः फीसदी मतदान हुआ था। सोमवार को पांच अलग-अलग एजेंसियों ने एमसीडी चुनाव को लेकर एग्जिट पोल भी जारी किये थे। सभी एग्जिट पोल के आंकड़े आम आदमी पार्टी के पक्ष में रहे। मतलब अनुमान है कि इस बार दिल्ली एमसीडी से 15 साल से काबिज भाजपा बाहर हो सकती है।
मतगणना शुरू होते ही धीरे-धीरे यह भी साफ हो जाएगा कि एग्जिट पोल के दावे कितने सही हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी थी। कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे थे। आइए जानते हैं कि तीनों पार्टी के दिग्गज नेताओं के वार्ड में कैसा हुआ चुनाव? कौन-कौन चुनाव लड़ा और किसकी जीत हो रही है? करीब 12 बजे से तस्वीर साफ हो जाएंगी कि दिल्ली में फिर से कमल होगा या झाडु लगेगी।