राम मंदिर को उड़ाने धमकी किसने दी, पुलिस हुई चौकस, जानिए पूरा माजरा
1 min read

राम मंदिर को उड़ाने धमकी किसने दी, पुलिस हुई चौकस, जानिए पूरा माजरा

राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद अयोध्या में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। राम मंदिर में चौकसी बढ़ा दी गई है। राम मंदिर समेत महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके चलते महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की भी सुरक्षा में इजाफा किया गया है। एसएसपी राजकरण नय्यर ने आज यानी शुक्रवार को महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अयोध्या धाम की सुरक्षा पहले से ही कड़ी है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी पहले से ही तैनात हैं।

यह भी पढ़ें: ई सिगरेट सप्लाई करने वाले पकड़े, सवा करोड़ की बरामद हुई सिगरेटें

जिला पुलिस के अलावा पीएसी की भी कई कंपनियां तैनात हैं। पीएसी को लगाकर सुरक्षा की जा रही है। महत्वपूर्ण स्थलों की भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी 24 घंटे की जाती है। पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा जाता है, जो भी रियल टाइम इनपुट जनरेट होते हैं, उसको लेकर ग्राउंड पर लगे हुए लोगों को तत्काल कंट्रोल रूम से सूचित किया जाता है। उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाती है। वहीं, रामजन्मभूमि परिसर में तैनात अफसर व सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।

यहां से शेयर करें