ई सिगरेट सप्लाई करने वाले पकड़े, सवा करोड़ की बरामद हुई सिगरेटें
1 min read

ई सिगरेट सप्लाई करने वाले पकड़े, सवा करोड़ की बरामद हुई सिगरेटें

Noida News: थाना सेक्टर 20 और सीआरटी ने एक संयुक्त ऑपरेशन में दिल्ली एनसीआर में ई सिगरेट सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब सवा करोड़ की सिगरेट बरामद करने का दावा किया है। नोएडा पुलिस लगातार नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस रही है। ई सिगरेट हेल्थ के लिए काफी नुकसानदेह मानी जाती है। फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें: नौ करोड़ की ठगी करने के मामले में कमीशन लेने वाले गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार, जानिए कैसे करते थे ठगी

कोतवाली प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ई सिगरेट की एक बड़ी खेप नोएडा में आने वाली है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इनकी घेराबंदी शुरू कर दी। इतना ही नहीं इस गिरोह ने पुलिस को चकमा देने की भी कोशिश की, मगर वे पुलिस को चकमा देने में असफल रहे। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम रवि कुमार पुत्र जवाहर सिंह निवासी नेलूपट्टी मथुरा और शाहनवाज पुत्र शौकत निवासी तुगलकाबाद बताए। इनका एक साथी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही है। बताया जा रहा है कि इनसे जितनी सिगरेट बरामद की गई है यदि बाजार कीमत देखी जाए तो करीब सवा करोड़ है।

यहां से शेयर करें