The untold story of Geeta Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर, जिन्हें प्यार से ‘गीता मां’ कहा जाता है, की जिंदगी एक रंगीन किताब की तरह है—खुशियां, संघर्ष, दोस्ती और अफवाहों का मिश्रण। हाल ही में वायरल हो रही एक वीडियो ने सवाल उठाया है: ‘गीता कपूर की जिंदगी किसने तबाह कर दी?’ लेकिन हकीकत में उनकी कहानी तबाही की नहीं, बल्कि इसके उलट हिम्मत और आत्मनिर्भरता की है। 51 साल की उम्र में भी सिंगल रहने वाली गीता ने हाल के पॉडकास्ट्स और इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के राज खोले हैं—फराह खान की दोस्ती से लेकर ट्रोल्स की मार तक। आइए, उनकी अनकही दास्तान को समझें।
गीता कपूर का जन्म 5 जुलाई 1973 को मुंबई के एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। बचपन से ही डांस उनका जुनून था, लेकिन आर्थिक तंगी ने उन्हें 15-16 साल की उम्र में ही परिवार का बोझ उठाने को मजबूर कर दिया। एयर होस्टेस बनने का सपना कमजोर नजरों की वजह से अधर में लटक गया, तो उन्होंने बैकग्राउंड डांसर बनकर शुरुआत की। फराह खान के डांस ग्रुप में शामिल होकर उन्होंने श्रीदेवी जैसे सितारों के पीछे नाचना सीखा। ‘कुछ कुछ होता है’ के गाने ‘तुझे याद ना मेरी आई’ और ‘मैं हूं ना’ के ‘गोरी-गोरी’ में उनका छोटा-सा रोल था। लेकिन असली उड़ान फराह खान की मेंटरशिप से मिली। गीता उन्हें ‘मम्मा’ कहती हैं, क्योंकि फराह ने न सिर्फ उन्हें सिखाया, बल्कि इंटरनेशनल शूट्स के दौरान मां जैसा ख्याल भी रखा। फराह की वजह से ही गीता ने ‘ओम शांति ओम’ और ‘मैं हूं ना’ जैसे हिट गानों में योगदान दिया।
2000 में स्वतंत्र कोरियोग्राफर बनीं गीता ने ‘फिजा’, ‘अशोका’, ‘साथिया’ और ‘हे बेबी’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाई। लेकिन ‘तीस मार खान’ का ‘शिला की जवानी’ गाना तो मील का पत्थर साबित हुआ। फराह ने खुद इसे गीता का कमाल बताया। टीवी पर ‘डांस इंडिया डांस’ (2008) से ‘गीता मां’ का खिताब मिला, जब प्रतिभागी उन्हें मां जैसा प्यार देने लगे। फिरोज खान ने इसे आधिकारिक नाम दिया। आज ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ और ‘सुपर डांसर’ जैसे शोज में जजिंग से वे घर-घर मशहूर हैं। लेकिन बॉलीवुड में डांस नंबर्स की कमी से उन्होंने मेनस्ट्रीम कोरियोग्राफी छोड़ दी, ताकि नई पीढ़ी को मौका मिले।
अब बात उनकी निजी जिंदगी की, जो सबसे ज्यादा रहस्यमयी है। 51 साल की उम्र में भी अविवाहित गीता कहती हैं, ‘शादी की फीलिंग कभी आई ही नहीं।’ उनका फोकस हमेशा करियर और परिवार पर रहा। 20s में शादी के बजाय काम चुना, क्योंकि परिवार की जिम्मेदारी थी। 2015 में मां के लिए घर खरीदा, और 2021 में उनकी मां रानी कपूर के निधन तक उनका ख्याल रखा। हाल के एक पॉडकास्ट में उन्होंने भावुक होकर बताया कि मां की मौत ने उन्हें तोड़ा, लेकिन काम ने संभाला। बच्चे होंगे या नहीं, यह भगवान पर छोड़ा है। वे भगवान शिव की भक्त हैं और हर सोमवार पूजा करती हैं। सिंदूर लगाती हैं, लेकिन शादी का नहीं—यह उनकी आस्था का प्रतीक है।
रिश्तों को लेकर अफवाहें कम नहीं रुकीं। 2004 में ‘मैं हूं ना’ के सेट पर राजीव पंजाबी से उनका एक साल का रिश्ता चला। फराह के भाई साजिद खान ने कई बार शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन गीता ने साफ मना कर दिया। ‘डांस इंडिया डांस’ के को-जज टेरेंस लुईस के साथ उनकी केमिस्ट्री ने शादी की अफवाहें बांध दीं—यहां तक कि गीता की मां ने मजाक में ‘मॉक मैरिज’ का सुझाव दिया। लेकिन दोनों ने खारिज किया; गीता ने हंसते हुए कहा, ‘टेरेंस हसबैंड मटेरियल नहीं।’ 2016 में मॉडल राजीव खिंची के साथ सोशल मीडिया पोस्ट्स से लिंकअप की खबरें आईं, लेकिन गीता ने कभी कन्फर्म नहीं किया। लाइव-इन रिलेशनशिप पर वे खुली हैं: ‘बिना शादी के किसी जवान लड़के के साथ रह सकती हूं, लेकिन शादी का बंधन नहीं।’
फिर आती हैं विवादों की बारी। 2015 में एक कार एक्सीडेंट में किसी को चोट लगी, गीता ने 7 लाख रुपये का इलाज कराया और जिम्मेदारी ली। पुलिस ने शराब का आरोप खारिज किया। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री की ‘फॉलोअर्स बेस्ड कास्टिंग’ पर नाराजगी जताई—कहा, ‘यह बहुत गड़बड़ है।’ ट्रोल्स और फेक न्यूज ने उन्हें असुरक्षित महसूस कराया। पॉडकास्ट में खुलासा किया कि अफवाहें और नेगेटिव कमेंट्स ने मानसिक शांति छीनी। लेकिन ‘किसने तबाह किया?’—यह सवाल वायरल वीडियो में उठाया गया है, तो जवाब? शायद कोई एक नहीं। करियर की दौड़, परिवार की जिम्मेदारी और अफवाहों का बोझ—ये सब मिलकर उनकी जिंदगी को ‘रंगीन’ बनाते हैं, लेकिन कभी-कभी थका भी देते हैं। गीता कहती हैं, ‘मैं ब्रह्मचारी नहीं, रिश्तों में रुचि है, लेकिन समय की कमी से एडजस्टमेंट मुश्किल।’
आज गीता कपूर न सिर्फ डांस की दुनिया की रानी हैं, बल्कि एक प्रेरणा भी। वे कहती हैं, ‘ट्रोल्स को इग्नोर करो, अपना काम करो।’ उनकी कहानी बताती है कि जिंदगी तबाह नहीं होती, बल्कि चुनौतियां हमें मजबूत बनाती हैं। क्या गीता कभी शादी करेंगी? या ‘गीता मां’ का टाइटल ही उनकी फैमिली है? समय बताएगा। फिलहाल, उनकी मुस्कान ही सबसे बड़ा जवाब है।

