गौतमबुद्ध नगर की सुरक्षा व्यवस्था को किस की लगी नजरः सीएनजी पंप पर युवक की पीटकर हत्या
1 min read

गौतमबुद्ध नगर की सुरक्षा व्यवस्था को किस की लगी नजरः सीएनजी पंप पर युवक की पीटकर हत्या

गौतमबुद्ध नगर में लगातार अपराधिक मामले बढते जा रहे है। ऐसा लगने लगा है कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था को किसी की नजर लग गई है। इस बार सीएनजी पंप पर एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मामला थाना इकोटेक-3 क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ा चैगानपुर स्थित सीएनजी पंप पर अमन पुत्र राम कुमार अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए आए थे। तभी उनका लाइन में लगने को लेकर अजय उर्फ अज्जू पुत्र संजय से विवाद हो गया, जिस पर अजय उर्फ अज्जू ने अपने मित्र अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर सीएनजी पंप के बाहर अमन के सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमन को घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़े : Noida Authority: क्या आप जानते हैं नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर कौन कराता है कब्जा!

 

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना ईकोटेक-3 पर तत्काल एफआईआर करते हुए में मात्र 04 घंटे के अंदर मुकदमे में नामजद अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू पुत्र संजय निवासी खैरपुर गुर्जर और उसके साथी ऋषभ पुत्र दिनेश निवासी खेड़ा चैगानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अजय की कार को कब्जे में लेते हुए उसमें से आलाकत्ल डंडा जिसपर ब्लड लगा हुआ है, बरामद किया गया है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गयी। तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।

यहां से शेयर करें