साथ साथ जी न सकें तो मौत को लगाया गले, पुलिस का दावा युवक ने बड़े भाई को भेजा था मैसेज
1 min read

साथ साथ जी न सकें तो मौत को लगाया गले, पुलिस का दावा युवक ने बड़े भाई को भेजा था मैसेज

Dadri News: कभी कभी प्रेम प्रसंग में असफल होता हुआ देख लोग मौत को गले लगाना ही बेहतर समझते हैं। ऐसा ही मामला उस वक्त देखने को मिला जब कोतवाली दादरी क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड के किनारे युवक की युवती का शव मिला सबसे पहले तो हत्या की आशंका जताई गई, लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहनता से पड़ताल की तो मामला कुछ और ही सामने आने लगा। अब तक की जांच में पुलिस ने दावा किया है कि मामला हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या का है। दोनों साथ साथ जी ना सके तो उन्होंने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड आर्डर शिव हरि मीना मौके पर पहुँच गए।

आला अफसरों के साथ पुलिस फोर्स मौके पर
पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत एक युवक-युवती का शव मिला है। इस सूचना पर तत्काल अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरी मीना व डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान पुलिस फोर्स के साथ साथ फोरेसिंक टीम, डॉग डॉग स्क्वायड लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। फोरेसिंक टीम के द्वारा घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान आस पास वोमेटिंग(उल्टियां) होना पाया गया है। पुलिस का दावा है कि प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। युवक युवती जनपद बुलन्दशहर के रहने वाले है। दोनों के परिजन मौके पर मौजूद है। मृतक युवक के भाई द्वारा अवगत कराया गया है कि युवक द्वारा उसके मोबाईल फोन पर आत्महत्या करनेे के बाबत मैसेज किया गया था। उक्त मैसेज को मृतक के भाई द्वारा पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। पुलिस ने दोनों शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

 

यह भी पढ़े : Exit Poll: हरियाणा में कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर में गठजोड़ की सरकार

यहां से शेयर करें