Noida News: आज कल रिश्तों में अनबन होना कोई विशेष बात नहीं बल्कि आम बात हो गई है लोगों की सहन शक्ति खत्म होती जा रही है। इसका एक उदाहरण मंगलवार शाम देखने को मिला। सेक्टर 79 स्थित गौर माईवुड सोसाइटी में एक फ्लैट में रहने वाले पति पत्नी के बीच झगड़ा क्या हुआ। नौबत सुसाइड तक पहुँच गई। बताया जा रहा है कि फ्लैट में केयर टेकर के रूप में रहने वाले अजय उर्फ भारत रत्न की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई।
नोएडा सेक्टर79 में 24 वीं मंज़िल से कूदकर की आत्महत्या pic.twitter.com/QGw7YJGH5U
— Mohd Imran (@ImranJaihind) August 7, 2024
उसी से नाराज होकर अजय ने 24 वीं मंजिल से छलांग लगा दी। पहले वो एंट्री पर बने शेड पर गिरा और उसके बाद उछलकर बेसमेंट के लिए जा रही रैंप पर गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी तृतीय नोएडा शैव्या अग्रवाल ने बताया कि सुसाइड का कारण अब तक की पूछ्ताछ में पत्नी से अनबन होना ही बताया गया है।