ससुराल में जब जेवरात गिरवी रखने की बारी आई तो खुली सुनार की पोल, दर्ज हुई रिपोर्ट

हर एक मां-बाप का सपना होता है कि वो आपनेी बेटी की शादी में अधिक से अधिक जेवरात अपनी बेटी को दें। लेकिन सुनार धोखाधड़ी कर दे तो क्या होगा। ऐसा ही मामला सामने आया है। सुनार भाइयों ने एक व्यक्ति से 53 लाख रुपये लेकर उसे नकली सोना दे दिया। जब सोने के जेवरात को पीड़ित की बेटी के ससुराल वाले गिरवी रखने गए तब इसकी पोल खुल गई। मामले में पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली फेज टू पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार दादरी निवासी देवेंद्र कुमार ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके पड़ोस में रहने वाले मनोज वर्मा की भंगेल में जूलरी की दुकान है। सुनार भाइयों ने एक शख्स से 53 लाख रुपये लेकर उसे नकली सोना दे दिया। जब सोने की जूलरी को पीड़ित की बेटी के ससुराल वाले गिरवी रखने गए तब इसकी जानकारी मिली। मामले में पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली फेज टू पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़े : Noida: लोकसभा चुनाव से पहले पैनी हो रही समाजवाद की धार

 

पुलिस से मिली जानकारी दादरी निवासी देवेंद्र कुमार ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके पड़ोस में रहने वाले मनोज वर्मा की भंगेल में जूलरी की दुकान है। दुकान पर मनोज और उसका भाई आकाश बैठते हैं। देवेंद्र ने बेटी की शादी के लिए करीब 52.90 लाख की जूलरी खरीदी। शादी के कुछ समय बाद बेटी के ससुराल पक्ष को कुछ पैसों की जरूरत पड़ी तो जूलरी गिरवी रखने के लिए बैंक गए। वहां पता चला कि जूलरी नकली है। सुनार मनोज से संपर्क करने पर उसने गलती मान ली और समझौते की बात कही। आरोप है कि जिस वक्त समझौते की बात हो रही थी उस दौरान पीड़ित पक्ष के साथ सुनार व अन्य लोगों ने मारपीट की और तेजाब फेंकने का प्रयास किया।

यहां से शेयर करें