धौलाना: 8 जून से तहसील में होगा धरना-प्रदर्शन: महेश तोमर
1 min read

धौलाना: 8 जून से तहसील में होगा धरना-प्रदर्शन: महेश तोमर

धौलाना । किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष महेश तोमर ने कहा कि 8 जून से धौलाना तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू होगा।
किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष महेश तोमर ने बताया कि धौलाना तहसील में पिछले काफी दिनों से जमीनों के मामलों को लेकर दो बार एसआईटी गठित होने के बाद भी फर्जी तरीके से जमीनों पर कब्जा किया जा रहे हैं, दूसरी तरफ कब्जे करने वाली कंपनियां जो फर्जी दस्तावेजों पर धौलाना ग्राम सभा की जमीन को कब्जा कर रहे हैं, उसके बावजूद भी क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और धीरे-धीरे ग्राम सभा की कई सौ बीघा जमीन इन कंपनियों की भेंट चढ़ गई है।

यह भी पढ़े : ससुराल में जब जेवरात गिरवी रखने की बारी आई तो खुली सुनार की पोल, दर्ज हुई रिपोर्ट

पिछले दिनों इसी मामले को लेकर डीएम हापुड़ ने एसआईटी टीम गठित कर जांच कराई थी, उसके बाद में जांच में दर्जनों लोग घोटाले में शामिल पाए गए जिसे लेकर क्षेत्रीय लेखपाल ने 12 लोगों के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज कराए थे। जिनमें बड़े-बड़े उद्योगपति भी शामिल थे, लेकिन 8 महीना बीत जाने के बाद भी उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई उधर पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने भी एक शिकायत कुछ कंपनियों को लेकर की थी उसमें भी एसआईटी की घोषणा की गई थी लेकिन उस पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इन्हीं सब मामलों को लेकर किसान मजदूर संगठन तहसील धौलाना पर 8 जून से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया करेंगा।

यहां से शेयर करें