सवाल उठे तो रईसजादे की जमानत रद्द, निबंध लिखने बाद छोड़ा था, अब पिता पर भी कानूनी शिकंजे के साथ पुलिस के ये कड़े कदम
1 min read

सवाल उठे तो रईसजादे की जमानत रद्द, निबंध लिखने बाद छोड़ा था, अब पिता पर भी कानूनी शिकंजे के साथ पुलिस के ये कड़े कदम

महाराष्ट्र के पुणे में 18 मई को एक तेज से तेज रफ्तार पोर्श कार ने एक बाइक को रौंदा था। रौंदने में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस केस में जिस तरह से जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने नाबालिग को केवल निबंध लिखने का आदेश देकर छोड़ दिया। जब मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने लगा तो अब कार्रवाई शुरू हो गई है। अब इस मामले में नाबालिग रईसजादे को आज यानी बुधवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया। यहां कोर्ट ने उसकी जमानत रद्द कर दी और उसे बाल सुधार गृह भेजने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : Women’s Hockey Team: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने 2-0 की जीत के साथ यूरोप दौरे की शुरुआत की

 

इतना ही नही पुणे की एक सत्र अदालत ने एक कार दुर्घटना में शामिल 17 वर्षीय नाबालिग के पिता और एक पब के दो कर्मियों को बुधवार को 24 मई तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया। नाबालिग लड़के के पिता और ब्लैक कब पब के कर्मी नितेश शेवाणी व जयेश गावकर को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस.पी. पोंखसे के सामने पेश किया गया। नाबालिग लड़के के पिता एक रियल एस्टेट कारोबारी हैं। बता दें कि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ट ने 17 साल के आरोपी लड़के को एक नोटिस जारी किया है। उसे बुधवार यानी आज बोर्ड के सामने पेश होने को कहा है। यह नोटिस तब जारी किया गया है, जब पुणे पुलिस ने बोर्ड से उसके जमानत आदेश की समीक्षा करने के लिए एक याचिका दी। बोर्ड अपने यरवदा इलाके में स्थित कार्यालय में दोपहर करीब 12 बजे पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई कर सकता है।

यह भी पढ़े : Archery World Cup Stage 2: महिला टीम फाइनल में, पुरुष कांस्य पदक से चूके

मालूम हो कि जिस वक्त घटना हुई तब नाबालिग शराब के नशे में धुत था और 200 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अपने पिता की पोर्श कार चला रहा था। इस हादसे में मध्य प्रदेश के रहने वाले दो इंजीनियर अनीश अवधिया और अश्विनी कोस्टा की मौके पर ही मौत हो गई। ये कार पुणे के एक अमीर बिल्डर का नाबालिग बेटा चला रहा था। हादसे के बाद उसने भागने की कोशिश की, मगर लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। बाद में उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां कुछ घंटों बाद जमानत दे दी गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को आरोपी किशोर अपने दोस्तों के साथ रात साढ़े नौ बजे से देर रात एक बजे के बीच दो बारों में गया था और वहां कथित तौर पर शराब पी।

बोर्ड ने क्या रखी शर्तें?
किशोर न्याय बोर्ड द्वारा रविवार को दिए आदेश में कहा गया, उनके दादा ने आश्वासन दिया है कि वह लड़के को किसी भी बुरी कंपनी से दूर रखेंगे। साथ ही वह उसकी पढ़ाई पर ध्यान देंगे। उसे ऐसा कोई कोर्स करवाएंगे, जो उसके भविष्य के लिए उपयोगी हो। लड़के के दादा नाबालिग पर लगाई गई शर्त का पालन करने के लिए तैयार हैं। तभी उसको जमानत पर रिहा करना सही है।

यह भी पढ़े : ‘महिला समृद्धि की समर्पित योद्धा व प्रेरणा है ईशा

 

बोर्ड ने कहा कि नाबालिग को उसके निजी मुचलके और 7,500 रुपये के मुचलके पर इस शर्त के साथ जमानत पर रिहा किया जाता है कि उसके माता-पिता उसकी देखभाल करेंगे और वह भविष्य में कभी भी अपराधों में शामिल नहीं होगा। साथ ही बोर्ड ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का दौरा करने और यातायात नियमों का अध्ययन करने और 15 दिनों के भीतर बोर्ड को एक प्रस्तुति प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया।

यहां से शेयर करें