दिल्ली के ज्योति नगर में कर्ज का ब्याज लेने पहुंचे दिल्ली पुलिस के एएसआई की हत्या कर दी गई। एएसआई दिनेश शर्मा (50) को मीतनगर फ्लाईओवर पर गोली मारी गई। भागते वक्त आरोपी मुकेश ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। एक गोली स्कूटी सवार करावल नगर निवासी अमित कुमार की कमर में लग गई। इस सब के बीच ऑटो चालक महमूद ने चलने से मना किया तो आरोपी ने उस पर भी गोली चला दी, लेकिन वह बच गया। इस बीच खुद को घिरता देखकर मुकेश ने ऑटो की पीछे वाली सीट पर कनपटी में गोली मारकर जान दे दी। अमित का एम्स में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।पुलिस को मौके से पिस्टल व कई कारतूस मिले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झुग्गी बस्ती, नंदनगरी निवासी मुकेश निगम में अस्थायी सफाई कर्मचारी था।
यह भी पढ़े : LokSabha Election: भाजपा ने एक और जारी की उम्मीदवारों की सूचि, बृजभूषण शरण सिंह के नाम…
उसने स्पेशल ब्रांच में एएसआई व मॉडल टाउन निवासी दिनेश से पांच लाख रुपये का कर्ज ले रखा था। मंगलवार को दिनेश ब्याज लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मुकेश ने फ्लाईओवर पर उनके सीने में गोली मार दी। पुलिस को मंगलवार सुबह 11.42 बजे मीतनगर फ्लाईओवर पर दो लोगों को गोली मारने और आरोपी के खुदकुशी करने की जानकारी मिली। ज्योति नगर थाना पुलिस तीनों को जीटीबी अस्पताल ले गई, जहां दिनेश व मुकेश को मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया है कि कमर में पीछे से गोली लगने से अमित की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे एम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने ऑटो चालक महमूद से पूछताछ कर जानकारी हासिल की। दोनों मृतकों के फोन कब्जे में लेकर कॉल डिटेल खंगाल रही है। साथ ही, वारदात के कारणों का पता लगाने के लिए मुकेश के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : Patna Metro : पटना में मेट्रो का काम कर रहे क्रेन से ऑटो की भीषण टक्कर, सात की मौत
ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं ये भी चपेट में आये
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बायता कि मुकेश फ्लाईओवर पर इंतजार कर रहे बाइक सवार एएसआई के पास पहुंचा और सीने में गोली मार दी। इसके बाद मुकेश गोलियां चलाते हुए भागने लगा। ये देखकर सामने से आ रहा अमित अपनी स्कूटी घुमाकर जाने लगा तो कमर में गोली लग गई। इस बीच सड़क किनारे खड़े एक ऑटो में मुकेश जबरन बैठ गया और चालक महमूद को चलने के लिए कहा। चालक के विरोध करते ही मुकेश ने गोली चला दी, लेकिन समय रहते महमूद ऑटो से कूद गया। इसके बाद मुकेश ऑटो की पिछली सीट पर बैठ गया व कनपटी पर गोली चला दी।