LokSabha Election: भाजपा ने एक और जारी की उम्मीदवारों की सूचि, बृजभूषण शरण सिंह के नाम…
1 min read

LokSabha Election: भाजपा ने एक और जारी की उम्मीदवारों की सूचि, बृजभूषण शरण सिंह के नाम…

LokSabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक और सूचि जारी कर दी है। सूचि के अनुसार महाराष्ट्र में सतारा लोकसभा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले, पंजाब में खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपुर (अजा) से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से पूर्व आईएएस परमपाल कौर सिद्ध को टिकट दिया गया है।
बता दें कि सूची में 7 उम्मीदवारों का एलान किया गया है। इसमें महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के अलावा पंजाब की तीन, उत्तर प्रदेश की दो और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है। बड़ी बात यह है कि यूपी की जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है, उनमें देवरिया और फिरोजाबाद शामिल हैं। प्रदेश में बृजभूषण शरण सिंह की सीट कैसरगंज पर पार्टी ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।

यह भी पढ़े : Patna Metro : पटना में मेट्रो का काम कर रहे क्रेन से ऑटो की भीषण टक्कर, सात की मौत

 

वहीं, उत्तर प्रदेश की देवरिया सीट से शशांक मणि त्रिपाठी और फिरोजाबाद सीट से ठाकुर विश्वदीप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके साथ पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा ने अभिजीत दास (बॉबी) को टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी से होगा।

यह भी पढ़े : LokSabha Election: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट का हाल, इसलिए सभी उम्मीदवार कर रहे जीत के दावें

 

देवरिया-फिरोजाबाद के सांसदों पत्ता साफ
देवरिया में पार्टी ने मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी का पत्ता साफ दिया है यानी टिकट काट दिया है। उनकी जगह शशांक मणि त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। शशांक के पिता प्रकाश मणि त्रिपाठी सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा फिरोजाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा चंद्र सेन जादौन का टिकट भी काट दिया गया है। उनकी जगह पार्टी ने क्षत्रीय चेहरे ठाकुर विश्वदीप सिंह पर दांव लगाया है। युपी की जिन 75 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, उनमें से सिर्फ रायबरेली और कैसरगंज सीट पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। कहा जा रहा है कि रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार के एलान के बाद भाजपा अपने पत्ते खोलेगी। वहीं, कैसरगंज में मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। हालांकि, बृजभूषण चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं।

यहां से शेयर करें