Wheat Export: सोनीपत की मंडियों में 3,96,299 टन गेहूं की खरीद
Wheat Export: सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत की विभिन्न मंडियों और खरीद केंद्रों में शनिवार रात तक 3,96,299 टन गेहूं की आवक हो चुकी है। उपायुक्त मनोज कुमार ने रविवार बताया कि जिला के गेहूं को विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद लिया गया है। उन्होंने बताया कि 396299 टन गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 99340 टन, हैफेड ने 187414 टन, एचडब्ल्यूसी ने 90422 तथा एफसीआई ने 19123 टन गेहूं की खरीद की है।
Wheat Export:
उन्होंने बताया कि बरोदा खरीद केंद्र पर 5100 टन, भैंसवाल 3825 टन, बिचपड़ी 1383 टन, दतौली 5394 टन, फरमाणा 12001 टन, गन्नौर 29860 टन, गोहाना अनाज मंडी में 144136 टन, कासंडी 14700 टन, कथूरा 9090 टन, खानपुर 8953 टन, खरखौदा 42688 टन, मुण्डलाना 9860 टन, मुरथल 10362 टन, नाहरा 8727 टन, पुगथला 18460 टन, पुरखास 8439 टन, रूखी 17430 टन, सनपेड़ा 9732 टन, सोनीपत साईलो पर 7122 टन तथा सोनीपत अनाज मण्डी में 29037 टन गेहूं की आवक हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि 396299 टन गेहूं को 23698 किसान लेकर आए हैं और गेहूं की खरीद 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है।
Wheat Export: