Business : निर्यात अगस्त में 6.86 फीसदी घटकर 34.48 अरब अमेरिकी डॉलर

Business : भारत का निर्यात अगस्त महीने में 6.86 फीसदी घटकर 34.48 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है। पिछले साल समान अवधि में यह 37.02 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि देश का आयात अगस्त महीने में 5.23 फीसदी घटकर 58.64 अरब डॉलर रहा है। पिछले साल अगस्त, 2022 में यह 61.88 अरब डॉलर रहा था। अगस्त महीने में देश का व्यापार घाटा भी 24.16 अरब डॉलर रहा।

Business :

आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-अगस्त के दौरान देश का निर्यात 11.9 फीसदी घटकर 172.95 अरब डॉलर पर पहुंच गया। बीते पांच महीनों के दौरान देश का आयात भी गिरावट आई है, जो 12 फीसदी घटकर 271.83 अरब डॉलर रहा है।

यह भी पढ़ें:- Delhi Supreme Court: पटाखों पर बैन के बावजूद इस्तेमाल होने पर जताई चिंता

Business :

यहां से शेयर करें
Previous post Amrit Award: देश के 84 उत्कृष्ट कलाकारों को उपराष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
Next post Ghazabad: आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प करने वाले सम्मानित