Weather Update: बारिश और पहाड़ो में बर्फबारी से फिर बढेगे ठंड
1 min read

Weather Update: बारिश और पहाड़ो में बर्फबारी से फिर बढेगे ठंड

Weather Update: लगातार नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम बदल रहा है। अब उत्तर व पश्चिमी भारत के कई इलाकों में बारिश तथा पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान शामिल हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 से 22 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है।

यह भी पढ़े : Noida News: दिनभर साथ रहने वालों ने ही सुसाइड के लिए उसकाया, जानें क्या है मामला

 

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में 18 से 22 फरवरी के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश, आंधी, वज्रपात व ओलावृष्टि हो सकती है। हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 19 और 20 फरवरी को राजस्थान में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में 18 से 21 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, मैदानी व निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान व मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ हिस्सों में भारी बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं है।

यहां से शेयर करें