अंबेडकर के मार्ग पर चलकर ही देश को सशक्त बना सकते हैं

डीएम के नेतृत्व में मनाई गई डॉ. अंबेडकर जयंती, संविधान की प्रस्तावना की दिलाई गई शपथ, बोले
ghaziabad news   भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाई गई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब किसी एक समाज के नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष के कल्याण कर्ता थे। वह महिलाओं, श्रमिकों और वंचितों की आवाज बने। उनका जीवन संघर्ष, शिक्षा, समर्पण और सामाजिक न्याय का प्रतीक रहा है।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सपना था कि समाज में सभी को समान अधिकार और न्याय मिले। आज हम उनके बताए रास्ते पर चलकर ही देश को सशक्त बना सकते हैं।
उन्होंने स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को बाबा साहेब के विचारों से जुड़ना चाहिए।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि बाबा साहेब को नौ भाषाओं का ज्ञान था और वह शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे। उनकी दूरदर्शिता और समर्पण आज भी देश को दिशा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए बाबा साहेब के सपनों को साकार करना है।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने भी डॉ. अंबेडकर के कृतित्व और व्यक्तित्व पर अपने विचार साझा किए। स्कूली बच्चों ने इस अवसर पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम चन्द्रेश कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
नवयुग मार्केट में भी बाबा साहेब को अर्पित किए श्रद्धासुमन
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की जयंती पर नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस मौके पर महापौर सुनीता दयाल, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक संजीव शर्मा, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम सिटी गंभीर सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें