ghaziabad news उपचुनाव को लेकर खबर सामने आ रही है। चुनाव आयोग ने 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है।
नई गाइडलाइन के तहत उपचुनाव 20 नवंबर को होगा। इसका रिजल्ट 23 नवंबर को जारी किया जाएगा। बता दें कि उपचुनाव में गाजियाबाद समेत 9 सीटों पर यूपी में चुनाव होना है।
उत्तर प्रदेश के फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। अधिकांश सीटें विधायकों के सांसद बनने के कारण खाली हुई हैं, सिवाय कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि इरफान सोलंकी को सजा हुई है। वहीं, अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बता दें भाजपा और रालोद ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वोटिंग की तारीख में बदलाव की मांग की थी। भाजपा के भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है।
इस अवसर पर कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज में मेले का आयोजन होता है, जिससे लोग 3-4 दिन पहले ही वहां पहुंच जाते हैं। ऐसे में यदि वोटिंग 13 नवंबर को होती है, तो बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। इसलिए, भाजपा ने प्रस्तावित किया है कि मतदान 20 नवंबर को कराया जाए।