2019 में हुए लोकसभा चुनाव में करीब 59.2 फीसद हुआ था मतदान
Firozabad news : 18वीं लोकसभा के लिए तीसरे चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को फिरोजाबाद में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ । सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुए मतदान में … फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में करीब 59.2 फीसद मतदान हुआ था। लेकिन इस बार करीब 11 फीसद मतदान कम हुआ। इधर आज के मतदान के दौरान एक – दो स्थानों पर ईवीएम खराब हुईं, इससे कुछ देर मतदान में व्यवधान हुआ। कुछ स्थानों पर विकास कार्य को लेकर मतदान का बहिष्कार लोगों ने कर दिया। बाद में अधिकारियों और नेताओं के समझाने के बाद जो लोग अपनी बात पर अडिग थे, वो माने । बाद में दोपहर के बाद मतदान शुरू हो पाया । इधर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के गांव करहरा में एक 75 साल के बुजुर्ग ने पहला वोट डाला । इधर सपा सुप्रीमो रहे स्व मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव इटौली में 74 वर्षीय महिलाए सूरजमुखी पत्नी एदलसिंह व सुशीला देवी ने भी मताधिकारी का प्रयोग किया।
Firozabad news
लोकतंत्र के महापर्व में फिरोजाबाद जिल के मतदाताओं ने भागीदारी की। सुरूआती समय में शहरी क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों के बाहर कतारें कम ही नजर आईं , वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी वोटर बिना किसी धक्का मुक्की के आराम से बूथों पर जाकर मतदान करते दिखे । कुछ बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं में भी जोश दिखाई दिया तथा वो भी वोट करने केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक फिरोजाबाद में ….. फीसदी मतदान हुआ है। जबकि साल 2019 के चुनाव में 59.20 फीसदी वोटिंग हुई थी । जो पिछली वोटिंग की अपेक्षा …. फीसदी …. रही। इस सीट पर करीब 18 लाख 81 हजार 607 मतदाताओ ने 1285 मतदान केंद्र के 2053 बूथ पर वोट डाले । इधर डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित तथा सीडीओ दीक्षा जैन समेत सभी अधिकारीगण दिशा निर्देश देते नजर आए।
Firozabad news
मंगलवार को सूरज ने भी मतदाताओं की कड़ी परीक्षा ली। वैसे सुबह के वक्त तो मतदाताओं का उत्साह कम दिखा , लेकिन दिन चढ़ने के साथ साथ पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की कतारें लग गईं। इधर 43 डिग्री तापमान में घर से निकलना मुश्किल हुआ, तो दोपहर में बूथों पर सन्नाटा पसर गया। अपराह्न तीन बजे के बाद फिर बूथों पर भीड़ बढ़ी । 11 बजे से एक बजे के बीच धूप ने अपने तेवर तीखे कर दिए । ऐसे में मतदाताओं के कदम कुछ ठिठक गए । अपने सांसद और केंद्र की सरकार को चुनने के लिए लोगों में खासा जोश नजर आया। युवा, बड़े , बुजुर्ग, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। सुबह 9 बजे तक दो घंटे का प्रतिशत 13 फीसदी तक पहुंच गया था , जिसमे फीरोजाबाद विधान सभा में 12.19 फीसदी, टूंडला में 14.27, जसराना में 13.18, शिकोहाबाद में 14.37 प्रतिशत तथा सिरसागंज में 12.62 फीसदी मतदान हुआ। 11 बजे तक विधानसभा वार में फिरोजाबाद में 24.88 फीसदी, टूंडला में 29.83 फीसदी, जसराना में 27.42 फीसदी, शिकोहाबाद में 29.23 प्रतिशत , सिरसागंज 26.61 फीसदी मतदान परसेंटेज रहा । इस तरह 11 बजे के आंकड़े 26 फीसदी से अधिक परसेंटेज हो गई थी । वहीं एक बजे यह आंकड़ा 40 फीसदी तक पहुंच गया था। दोपहर 3 बजे तक 47.87 फीसदी मतदान हो चुका था। जिले के करीब 18 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार से तीन प्रमुख प्रत्याशियों समेत सात प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी । नतीजे 04 जून को आएंगे।
फिरोजाबाद में सपा से पूर्व सांसद अक्षय यादव, भाजपा से ठाकुर विश्वदीप सिंह , बसपा से चौधरी बशीर प्रमुख उम्मीदवार हैं। इसके अलावा राजवीर सिंह, शशिकांत , उपेंद्र कुमार समेत चार अन्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में है । कुल प्रताशियों की संख्या जिले में सात है । वैसे मुख्य मुकाबला सपा व भाजपा के मध्य है ।
Firozabad news
इन प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला –
यहां 2014 में जीत दर्ज कराने वाले पूर्व सांसद अक्षय यादव, भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह , बसपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के बीच ही मुख्य मुकाबला है । अक्षय यादव तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे, तो विश्वदीप सिंह तथा चौधरी बशीर दूसरी बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । बसपा का हाथी मैदान में अकेले उतरा, लेकिन कोई खास असर नहीं दिखा । भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह ने परिवार सहित वोट डाला । शिकोहाबाद चैयरमैन रानी गुप्ता ने भी वोट डाला।
ये रहा विधानसभा वार परसेंटेज का आंकड़ा –
फिरोजाबाद संसदीय क्षेत्र में मतदान … फीसदी रहा।
टूंडला-
जसराना-
फ़िरोज़ाबाद-
शिकोहाबाद-
सिरसागंज-
मतदाताओं में दिखा जोश –
मतदान के लिए फर्स्ट वोटर से लेकर आधी आबादी और बुजुर्गों में उत्साह नजर रहा। फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में 1881607 मतदाता वोटर हैं। इसमें फिरोजाबाद, टूंडला, सिरसागंज, शिकोहाबाद, जसराना विधानसभा शामिल हैं। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बीएसएफ, सीपीएमएफ, पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां लगाई गई ।
विधान सभा क्षेत्र के वोटरों की तादाद –
विधानसभा टूंडला में 2 लाख 1 हजार 839 पुरुष मतदाता हैं और 1 लाख 75 हजार 986 महिला मतदाता और 5 किन्नर मतदाता हैं। विधानसभा जसराना में 3 लाख 71 हजार 72 हैं। विधानसभा फिरोजाबाद मे कुल मतदाता 4 लाख 44 हजार 999 हैं। विधानसभा शिकोहाबाद में 1 लाख 93 हजार 874 पुरुष मतदाता हैं तथा 1 लाख 68 हजार 445 महिला मतदाता और 10 किन्नर मतदाता हैं। वहीं विधानसभा सिरसागंज मे 3 लाख 25 हजार 342 वोटर्स हैं ।
कितने हैं कुल पुरुष, महिला तथा किन्नर मतदाता ?
पुरुष मतदाता 10 लाख 6 हजार 673 हैं, महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 74 हजार 730 है, जबकि किन्नर मतदाताओं की संख्या 102 है।
कुछ स्थानों पर वोटरों ने दिखाई नाराजगी –
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से विकास कार्य न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया । इस पर अफसर दिनभर गांवों की ओर दौड़ लगाते रहे। ग्रामीणों को समझाने में अफसरों व जनप्रतिनिधियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद कुछ बूथों पर वोटर माने।
वोटर्स ने काम से पहले किया मतदान
फिरोजाबाद के कई केंद्रों पर मजदूर मतदान करने पहुंचे । मतदान के बाद मजदूर आपस में चुनावी चर्चा करते नजर आए। लोग जलपान से पहले मतदान के संदेश को अपनाते हुए पहले वोट करने पहुंचे। इस दौरा बाजार में चाय की दुकानें भी बंद रहीं।
Firozabad news