IAS officer Suhas LY ने ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक
1 min read

IAS officer Suhas LY ने ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक

यूपी कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई (IAS officer Suhas LY )ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल कांस्य पदक जीता। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पर्थ के मंडुराह में आयोजित इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। इससे पहले भी सुहास एलवाई कई पदक जीत चुके है।

यह भी पढ़े : Doria Case : भू-माफिया की 3.5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

भारत के पहले आईएएस अधिकारी
स्ुहास एलवाई वर्तमान में उत्तर प्रदेश के खेल विभाग में सचिव के पद पर तैनात हैं। वह पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पहले आईएएस अधिकारी हैं। श्री सुहास ने एक्स पर पोस्ट किया, “मंडुराह, पर्थ में आयोजित ऑस्ट्रेलियन ओपन में कांस्य पदक साझा करके खुशी हुई। ज्यादा बेहतर नहीं कर पाने से थोड़ा निराश हूं। समर्थन और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. जय हिन्द ”

https://x.com/suhas_ly/status/1710195696291422652?s=20

 

उन्होंने एसएल-4 कैटेगरी में हिस्सा लिया था. वह सेमीफाइनल तक पहुंचे. टोक्यो पैरालंपिक समेत कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीत चुके सुहास एलवाई इस महीने चीन में होने वाले पैरा एशियन गेम्स में भी हिस्सा लेंगे। इस दिग्गज शटलर से एक और धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के स्टार खिलाड़ी सी. नादान को सीधे सेटों में 21-19, 21-15 से हराया और सेमीफाइनल में जगह पक्की की. सेमीफाइनल में उन्हें अपने ही देश के सुकांत कदम से 21-7,21-15 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़े : Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में लगेंगी लो हाइट की स्ट्रीट लाइटें

सुहास एलवाई का सफरनामा
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सूरतकल, कर्नाटक से कंप्यूटर इंजीनियरिंग स्नातक, श्री सुहास ने अपनी सेवाएं दी हैं यूपी में गौतम बुद्ध नगर और आजमगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में। वह कर्नाटक के रहने वाले हैं और उनका जन्म कर्नाटक के हासन में स्वर्गीय यतिराज एलके और जयश्री सीएस के घर हुआ था। वह एक प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 2021 में टोक्यो पैरालंपिक खेलों सहित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में कई पदक जीते हैं। उन्होंने पिछले दो पैरा ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक जीता था। मार्च 2018 में वाराणसी में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद वह राष्ट्रीय चैंपियन बने।

यहां से शेयर करें