मोदी इंटर कॉलेज में छात्रों को दिलाई मतदान की शपथ

Modinagar news : डॉक्टर केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में बुधवार को मतदाता जागरूकता एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों को मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने छात्रों को मतदान का महत्व समझाया तथा मतदान के दिन घर-घर तथा अपने आस पड़ोस के सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने के लिए बूथ पर भेजने के लिए प्रेरित किया।
छात्रों ने प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल को पूर्ण आश्वासन भी दिया कि हम अपने आस पड़ोस में सभी को मतदान केंद्र पर जरूर भेजेंगे।
प्रधानाचार्य ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी हमारे छात्रों ने बढ़चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया था।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ योगेंद्र कुमार, अनिल कुमार, संजीव चौधरी, इरसाद अली, सुनील कुमार, राजीव सिंह, अनामिका सिंह, सृष्टि सिंह, हरेंद्र त्यागी, सतीश कुमार मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें