Voting: गौतमबुद्ध नगर में 51.60% वोटिंग, नोएडा में सबसे कम हुआ मतदान
Voting: गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा/ग्रेटर नोएडा) लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। जहां गौतमबुद्ध नगर में की पांचों विधानसभा के 26 लाख 75 हजार 148 मतदाता अपने सांसद का चुनाव करेंगे। वहीं गाजियाबाद में मतदाताओं की संख्या 29,41,624 है। गाजियाबाद सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर भाजपा ने हैट्रिक लगाने की उम्मीद से डॉ. महेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। उनकी मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नागर और बसपा के राजेंद्र सोलंकी से है।
डॉ. महेश शर्मा ने किया मां संग मतदान
नोएडा सेक्टर 15 के एक क्लब में बने मतदान केंद्र में मतदान करने के बाद उंगली दिखाते भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा। डॉ. महेश शर्मा के साथ उनकी मां ने भी मतदान किया है।
Voting:
गौतमबुद्ध नगर में वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह सात बजे से वोटिंग के लिए मतदाता घर से निकले। दनकौर में मतदान करने आये युवक को दौरा पड़ गया जिससे वह बेहोश हो गया। ग्रेटर नोएडा सेक्टर-36 उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र नागर।
नोएडा सेक्टर 66 में ईवीएम खराब
नोएडा सेक्टर 66 मामूरा में बूथ नंबर 161 पर ईवीएम खराब है। दोबारा जो मशीन लाई गई थी वह भी खराब हो गई है।
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में चुनावी मैदान में कुल 15 प्रत्याशी हैं जिनकी किस्मत का फैसला 26.75 लाख मतदाता करेंगे। गौतमबुद्ध नगर की तीन और बुलंदशहर की दो विधान सभा क्षेत्रों के 2717 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। हालांकि निर्धारित समय तक जो मतदाता बूथ के अंदर होंगे उन्हें हर हाल में मतदान कराने का मौका मिलेगा। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के हाथों में रहेगी। बृहस्पतिवार शाम से ही दोनों जनपदों के बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए।
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 5 बजे तक हुआ 51.60 % मतदान
- 62- दादरी — 50.8 %
- 61- नोएडा — 45.69 %
- 63- जेवर — 52.97 %
- 64- सिकंदराबाद — 58.65 %
- 70- खुर्जा — 56.98 %
कुल मतदान प्रतिशत: 51.60 %
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 05 बजे तक कुल 48.22 प्रतिशत मतदान
- विधानसभा— 0 9:00 बजे— 11:00 बजे— 01:00 बजे— 03:00 बजे— 05 बजे तक
- लोनी— 12.8 — 27.10 — 37.5 — 44.5 — 52.40
- मुरादनगर— 11.87 — 23.92 — 35.88 — 44.02 — 52.26
- साहिबाबाद— 08.25 — 20.05 — 29.88 — 36.14 — 41.53
- गाजियाबाद— 09.74 — 21.00 — 32.14 — 39.45 — 46.23
- धौलाना— 13.78 — 27.58 — 39.49 — 48.04 — 57.46
Voting: