Voters Day: आज यानी 25 जनवरी को मतदाता दिवस है। इसका मतलब यह हुआ कि वोटरों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में वे अपना योगदान दे सके। आज गौतमबुध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में काफी लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं। ये वह सब लोग हैं जिन्होंने अपनी सही जानकारी नहीं दी थी, यदि गलती से किसी भी व्यक्ति का नाम कट गया हो तो वह अपना नाम वापस जुड़वा सकता है। इसके लिए आप आज ही ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकते हैं। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को मतदान करना चाहिए। चाहे वह किसी पार्टी विशेष को करें या फिर नोटा को करें, यदि कोई व्यक्ति नोटा को वोट करता है तो नेताओं को समझ आ जाएगा कि उनका काम जनता को पसंद नहीं आ रहा है।
साथ ही कोई दूसरी पार्टी का नेता भी उन्हें पंसद नही। जिलाधिकारी ने सेक्टर 33 स्थित शिल्पहाॅट में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई और उन्होंने बताया कि किस तरह से एक वोट भी देश को बदलने और विकसित करने में काम आ सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान करें तो मूल वंश जाति और धर्म से ऊपर उठकर करें। जिससे कि देश विकास की राह में आगे बढ़ सके। उन्होंने किसी पार्टी का नाम तो लिया नहीं लेकिन नोटा का बटन दबाने के लिए कहा वो भी इसलिए कि कुछ लोग कहते हैं कि चुनाव में जितने भी पर्टियां हैं उन्हें पसंद नहीं। ऐसे में नोटा को वोट देकर आप अपनी बात जाहिर कर सकते हैं।