छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली  

Jasrana news  :  मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत गुरुवार को विधानसभा जसराना के ग्राम अकबरपुर कुतुकपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया । बच्चों ने वोट इंडिया थीम पर सुन्दर रंगोली बनाकर सभी को मतदान का संदेश दिया। विधानसभा जसराना स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर सुमन राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। निर्वाचन आयोग का है आह्वान, करना है शत प्रतिशत मतदान … तथा लोकतंत्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं… आदि नारे लगाते हुए बच्चों व स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक रैली में प्रतिभाग किया।
             प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर कुतुकपुर से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए नगला कलू पर रैली का समापन हुआ। भ्रमण के दौरान सभी ग्रामवासियों से मतदाता संकल्प प्रपत्र पर हस्ताक्षर कराये गये।तथा शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम का संचालन स.अ. नीरज ने किया। छात्र रजत ने मैं भारत हूं हम भारत के मतदाता हैं… गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।सुमन राजपूत ने बताया कि उपजिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह के निर्देशन में विधानसभा जसराना के सभी क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।प्रधानाध्यापिका नीरज यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। रैली में रंजना, शैफाली, मनीषा, विनोद बाबू,  गिरीशचंद्र, अर्चना, नीलम, ओमवीर, गीता, गुड्डी देवी, ममता, हेमराज, सावित्री देवी, रीना, शशी, संध्या आदि थे।
यहां से शेयर करें