1 min read
जसराना में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Jasrana news : मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत शनिवार को विधानसभा जसराना की जसराना तहसील परिसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई ।उपजिलाधिकारी आदेश सिंह सागर ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व होता है । सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें । कार्यक्रम में नोडल अधिकारी बीएसए आशीष कुमार पांडे ने कहा कि जागरूक नागरिक की पहचान है कि अपने देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करें और शत् प्रतिशत मतदान की मुहिम में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा सभी मतदाता स्वयं मतदान करें तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें ।कार्यक्रम का संचालन जसराना विधानसभा स्वीप ब्रांड एम्बेसडर सुमन राजपूत तथा सिरसागंज विधानसभा स्वीप ब्रांड एम्बेसडर कमलकांत पालीवाल ने किया। इस अवसर पर सीएमओ रामबदन राम , डीडीओ, डीएफओ विकास नायक , बीडीओ , लेखपाल, कानूनगो, सीओ , एसएचओ विनय मिश्रा के अलावा शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।