छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य पर छाए मतदाता जागरूकता के संदेश, नौकाओं से घाटों तक पहुँचाया गया चुनावी संदेश

Chhath Mahaparva/Patna News: बिहार में छठ पूजा के पावन अवसर पर संध्या अर्घ्य के दौरान घाटों पर सूर्य देव को अर्घ्य चढ़ाने वाली भक्तों की भीड़ के बीच मतदाता जागरूकता अभियान ने जोर पकड़ लिया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने घाटों को मतदान जागरूकता का केंद्र बना दिया है, जहां नौकाओं और मंचों के माध्यम से लाखों मतदाताओं को वोटिंग के महत्व का संदेश दिया जा रहा है।
पटना के गंगा घाटों पर शाम ढलते ही सूर्यास्त के क्षण में अर्घ्य चढ़ाने वाली छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के बीच चलाई जा रही विशेष नौकाओं से मतदान भागीदारी का आह्वान किया गया। जिला प्रशासन और निर्वाचन कार्यालय की टीमों ने घाटों पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “आपका एक वोट बिहार के भविष्य को आकार देगा”। इस अभियान का उद्देश्य छठ महापर्व की भव्यता का लाभ उठाकर युवाओं और महिलाओं को मताधिकार के प्रति प्रेरित करना है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, पटना सहित रोहतास जैसे जिलों में यह गतिविधि बड़े पैमाने पर आयोजित की गई। रोहतास जिले के घाटों पर भी संध्या अर्घ्य के समय स्थानीय प्रशासन ने बैनर, लाउडस्पीकर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया। भक्तों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें आगामी चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया गया। एक वृद्धा छठव्रती ने बताया, “यह पर्व हमें एकता का संदेश देता है, वैसे ही वोटिंग भी हमारी ताकत है।”
जिलाधिकारी पटना ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी छठव्रतियों को ऊषा अर्घ्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के लगभग 49 लाख मतदाता इस बार पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ जागरूकता गतिविधियों को जोड़ते हुए इसे एक ऐतिहासिक प्रयास बताया। वीडियो और फोटो के जरिए ये गतिविधियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां हजारों लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
यह अभियान बिहार में चुनावी माहौल को गर्म करने के साथ-साथ सांस्कृतिक परंपरा को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ने का अनूठा उदाहरण है। आने वाले दिनों में ऊषा अर्घ्य पर भी इसी तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी, ताकि हर मतदाता जागरूक हो सके।
यहां से शेयर करें