Vishva Jain Organization Noida: महाआंदोलन को सफल बनाने में जुटा जैन समाज
Vishva Jain Organization Noida: नोएडा। सेक्टर-50 में विश्व जैन संगठन नोएडा शाखा की तरफ से बैठक रखी गई। जिसमें 17 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में होने वाले आंदोलन के बाबत चर्चा की गई। दिल्ली में होने वाले आंदोलन में नोएडा से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को ले जाने को लेकर प्लान तैयार किया गया। नोएडा से 17 दिसंबर को भारी संख्या में लोगों के दिल्ली जाने की संभावना जताई जा रही है। इस आंदोलन का स्लोगन ‘देशव्यापी जैन तीर्थ बचाओ धर्म बचाओ जन’ है।
Vishva Jain Organization Noida:
विश्व जैन संगठन नोएडा शाखा अध्यक्ष केके जैन ने बताया कि जैन समाज अपने तीर्थ के लिए प्राण तक न्यौछावर करने को तैयार है। नोएडा जैन समाज ने संगठन के लोग 17 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। नोएडा से करीब 10 बसें जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में देशभर के जैन समाज के लोग हिस्सा ले रहे हैं। हमारी मुख्य मांग है कि हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को जल्दी से जल्दी अमल में लाया जाए। जिसके अनुसार जैन समाज को गिरनार पर्वत, गुजरात में भगवान नेमीनाथ के दर्शन करने का अधिकार दिया जाए।
बैठक में विश्व जैन संगठन के महासचिव दिनेश जैन, सेक्टर-50 मंदिर के अध्यक्ष योगेश किशोर जैन, सेक्टर-27 जैन मंदिर के अध्यक्ष पवन जैन, पाश्वर्नाथ दिगंबर जैन, सुरेंद्र जैन, दीपक जैन, पंकज जैन, सुबोध जैन, राहुल जैन, प्रदीप जैन, दिनेश जैन, राकेश जैन, रिचा जैन, नवीन जैन, पारस मणि जैन अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Vishva Jain Organization Noida: