Virat Kohli: विराट का सुनहरा रिकॉर्ड! 14 हजार रन पूरे, ठोका 51वां शतक

Virat Kohli:

Virat Kohli: दुबई: भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया! उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में नाबाद 100 रन बनाकर न सिर्फ अपना 51वां एकदिवसीय शतक पूरा किया, बल्कि वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बन गए।

Virat Kohli:

रिकॉर्ड तोड़ने की रफ्तार में विराट सबसे आगे!

कोहली ने मात्र 287 पारियों में 14,000 रन का आंकड़ा छू लिया, जबकि सचिन तेंदुलकर को यह मुकाम हासिल करने में 350 पारियां और कुमार संगकारा को 378 पारियां लगी थीं।

मैच में विराट का जलवा

  • शतक: 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से शानदार 100 रन*
  • रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी: 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर पूरा किया शतक
  • ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम किया
  • भारत की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई

अब अगला निशाना संगकारा का रिकॉर्ड!

विराट कोहली जल्द ही कुमार संगकारा (14,234 रन) को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल, सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ इस सूची में टॉप पर हैं।

Market prices: खाद्य तेलों में स्थिरता, दाल और मीठे में मिला-जुला रुख

Virat Kohli:

यहां से शेयर करें