ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का दिया भरोसा,पुलिस करेगी मामले की जांच…

ईदगाह कॉलोनी में फेसबुक पर पूर्व विधायक, अधिशासी अधिकारी सहित दो वकीलों पर गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले शहिर हुसैन के केस की जांच मोदीनगर पुलिस करेगी। मृतक ने मुरादनगर पुलिस पर आरोप लगाए थे। इस कारण जांच ट्रांसफर की गई है।
ईदगाह कॉलोनी में 22 सितंबर को शाहिर हुसैन ने आत्महत्या कर ली थी। मृतका की पत्नी वलीसा ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में पूर्व विधायक वहाब चौधरी, अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार, अधिवक्ता मुमताज, इमरान और धर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक ने मुरादनगर थानाप्रभारी और चौकी प्रभारी पर भी उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसको देखते हुए डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने जांच मोदीनगर पुलिस को सौंप दी है।
बसपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाटव के नेतृत्व में मंगलवार को बसपा नेताओं का एक प्रतिनधिमंडल डीसीपी ग्रामीणों से मिला। उन्होंने शाहिर हुसैन केस में पूर्व विधायक और बसपा नेता वहाब चौधरी का नाम आने पर चिंता जताई। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने की बात कही। डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने भी उन्हें निष्पक्ष जांच करने का भरोसा दिलाया।

और पढ़े:https://jaihindjanab.com/china-border-central-government-approves-border-intelligence-posts-200-border-intelligence-posts-will-be-built-on-the-border/

यहां से शेयर करें