Asian Games 2023: लवलीना के नाम मुक्केबाजी का सिल्वर, पहुंची कुल पदकों की संख्या 74
1 min read

Asian Games 2023: लवलीना के नाम मुक्केबाजी का सिल्वर, पहुंची कुल पदकों की संख्या 74

Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 के 11वें दिन भारत को अपनी मेडल संख्‍या में इजाफा होने की उम्‍मीद है। एशियन गेम्स के 10वें दिन भी भारत ने गुच्छों में मेडल जीते. भारत ने मंगलवार को 9 मेडल अपने नाम किए. 10वें दिन के बाद भारत 69 मेडल के साथ चौथे स्थान पर काबिज है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इसी कड़ी में मेंस क्रिकेट ने भी नेपाल को शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट काटा था. अब 11वें दिन का आगाज भारत ने कबड्डी में जीत के साथ किया. थाईलैंड को मात देकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Asian Games 2023:

याद दिला दें कि भारत ने एशियन गेम्‍स 2023 के 10वें दिन कुल 9 मेडल जीते। पारूल चौधरी और अन्‍नू रानी ने 5000 मीटर महिला फाइनल और महिला जेवलिन मे गोल्‍ड मेडल जीते। भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की। भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई। Asian Games 2023 China Hangzhou updates:

Asian Games 2023:

भारत का चौथा गोल, स्कोर 4-2
भारतीय टीम को कोरिया के खिलाफ मिले पेनाल्टी कॉर्नर का अमित ने पूरा फायदा उठाते हुए गोल दागा. भारत के कप्तान इस वक्त मैदान पर नहीं हैं लेकिन बाकि खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी अपने कंघों पर उठा ली है. इस गोल के साथ अब भारत ने गोल अंतर को फिर 2 का कर दिया है. 4-2 से भारतीय टीम आगे है. Asian Games 2023 China Hangzhou updates:

कोरिया की वापसी, स्कोर 2-3
कोरिया के जुंग मान जेई ने भारतीय टीम के खिलाफ लगातार दूसरा गोल दागते हुए अंतर को कम कर दिया है. दूसरे क्वार्टर में 10 मिनट के अंदर में इस कोरियन खिलाड़ी ने दो गोल करते हुए स्कोर 2-3 कर दिया. भारत को यहां पकड़ मजबूत करनी होगी क्योंकि आगे मैच में काफी वक्त बाकी है.

Asian Games 2023:

यहां से शेयर करें