गांव नगला हुकम सिंह हादसेः पीड़ितों की मदद को आगे आए जेवर विधायक, सीएम को पत्र लिखा

ग्रेटर नोएडा । यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के ग्राम नगला हुकम सिंह में तीन दिन पूर्व निमार्णाधीन भवन का लेंटर अचानक गिर जाने से चार श्रमिकों की दर्दनाक मौत और कई अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की घटना ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। इस हृदयविदारक हादसे पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गहरा दुरूख व्यक्त करते हुए कहा कि ’इस त्रासदी ने उनके हृदय को झकझोर कर रख दिया है।
पीड़ितों के बीच पहुंचे विधायक धीरेन्द्र सिंह
विधायक धीरेन्द्र सिंह पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। घायल श्रमिकों का उपचार निकटवर्ती अस्पतालों में जारी है। घटना के दिन विधायक स्वयं मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर चुके हैं तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए थे।
विधायक ने इस दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता एवं घायलों के निरूशुल्क उपचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शासन से आवश्यक मदद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जीवन की क्षति की भरपाई संभव नहीं, लेकिन मैं और प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
वहीं, गांव नंगला हुकुम सिंह में गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में दुर्घटना स्थल पर पहुंचा। कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय ग्रामीणों से हादसे के कारणों, बिल्डिंग निर्माण में हुई लापरवाही तथा प्रशासनिक खामियों की जानकारी ली।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने कस्बा जेवर में मृतक शाकिर, कामिल और जीशान के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की। परिवारजनों ने बताया कि हादसे में नौजवान बेटों की असमय मौत से घरों में मातम पसरा है। शाकिर व कामिल के पिता सरफराज, तथा जीशान के पिता जाहिद ने कहा कि परिवार गहरे सदमे और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। मृतक जीशान का विवाह मात्र एक माह पूर्व ही हुआ था। परिजनों ने यह भी बताया कि अब तक प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की तत्काल आर्थिक सहायता नहीं दी गई है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला बोले
जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि यह हादसा प्रशासन और प्राधिकरण की लापरवाही का परिणाम है। कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से बिना सुरक्षा मानकों के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। उन्होंने कहा कि किसानों और स्थानीय निवासियों का लगातार शोषण हो रहा है तथा अधिक मुआवजे के लालच में जोखिम भरे कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस प्रशासन पर दबाव बनाकर उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने का हर संभव प्रयास करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर, जेवर ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार सतपाल सिंह, जिला महासचिव मोहम्मद तकी, जिला सचिव हबीब मास्टर, सेवादल प्रमुख सतीश शर्मा, डॉ. रघुराज शर्मा, धर्म सिंह बाल्मीकि, नगर अध्यक्ष राजू राव, नौशाद सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Noida News: पहले 950 रुपये में देते थे नौकरी दिलाने की गंरटी, फिर ऐसे करते थे 40-50 हजार की ठगी

यहां से शेयर करें