अरांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित  

Firozabad news : पंचायत घर अरांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत अरांव के प्रधान सतेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर चंद्रसेन जादौन, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरिओम यादव, बीजेपी जिला महामंत्री शशिकला यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से  नंदलाल वर्मा, केशव गुप्ता, सुमित शर्मा रहे । पूर्व विधायक हरिओम यादव ने लोगों को जागरुक करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं, बच्चे पढ़ रहे हैं और हर बच्चा निपुण हो रहा है, किसान खुशहाल हैं । आयुष्मान कार्ड के तहत हर कोई इलाज 5 लाख तक फ्री करा सकता है ।
              सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन ने भारत माता का नारा बुलंद करते हुए सभी को सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार में आम इंसान से लेकर हर इंसान का ख्याल रखा जा रहा है। अंत में उनके द्वारा विकसित भारत बनाने के लिए सभी से राष्ट्र के प्रति समर्पित होने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक कुमार, एडीओ मधु सगर, तकनीकी सहायक उदल सिंह, एमओआईसी डाक्टर आशुतोष, सचिव पियूष कुमार, नंदपुर के प्रधान ब्रह्मप्रकाश, प्रधान गुड्डू सिंह, ताखा के प्रधान प्रमोद कुमार, सैपुरी के प्रधान क्षेत्रपाल सिंह, बनीपुर के प्रधान संतोष कुमार, आगनवाड़ी सुपरवायजर सुनीता दुवे, ब्लॉक के एआरपी अजय कुमार, शिक्षक सिद्धिका वनों, प्रियंका शर्मा, प्राची यादव, भारती वर्मा, रूबी निगम, नीलम, तारावती आदि मौजूद रहे।  इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग की सभी योजनाओं से संबंधित टीएलएम स्टॉल प्रदर्शनी भी लगाई गई । वहीं सर्वश्रेष्ठ तीन छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट देकर सम्मानित भी किया गया ।
यहां से शेयर करें