उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आखिर अचानक क्यों दिया इस्तीफा! जानिए क्या पैदा होगा संकट, संविधान में उपराष्ट्रपति की नियुक्ति क्या है प्रक्रिया

Vice President Jagdeep Dhankhar News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक दिये गए इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलयारों में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा में किसी से उनका विवाद हुआ है जिसके बाद ये इस्तीफा उन्होंने दिया है। जगदीप धनखड़ ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत जनता पार्टी से की थी। फिर कांग्रेस में भी लंबे समय तक रहे। केन्द्र में मंत्री भी रह चुके है।

उत्पन्न हुई ऐसी स्थिति
बता दें कि उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद की ऐसी स्थिति पैदा हो गई कि राजनीति में कम ही देखने को मिलती है। हालांकि जगदीप धनखड़ ने इसे अपने स्वास्थय का कारण बताया है। इस्तीफे के बाद देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद रिक्त हो गया है। संविधान में इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ प्रावधान किए गए हैं, हालांकि एक श्कार्यवाहक उपराष्ट्रपतिश् की नियुक्ति का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है।सबसे महत्वपूर्ण उपाय यह है कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा जल्द से जल्द नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। संविधान के अनुच्छेद 68 के अनुसार, उपराष्ट्रपति के पद में मृत्यु, त्यागपत्र या पद से हटाए जाने के कारण हुई रिक्ति को भरने के लिए चुनाव ष्जल्द से जल्दष् कराया जाना चाहिए। नया निर्वाचित उपराष्ट्रपति, पद ग्रहण करने की तारीख से पूरे पांच साल के लिए पद धारण करेगा। यह भी ध्यान देने योग्य है कि उपराष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही नए उपराष्ट्रपति का चुनाव संपन्न हो जाना चाहिए, लेकिन बीच में रिक्त होने पर श्जितनी जल्दी हो सकेश् चुनाव कराया जाता है।जब तक नए उपराष्ट्रपति का चुनाव नहीं हो जाता, तब तक उपराष्ट्रपति के राज्यसभा के पदेन सभापति के कर्तव्यों का निर्वहन राज्यसभा के उपसभापति द्वारा किया जाएगा। वर्तमान में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश हैं, जो इस अंतरिम अवधि में उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे। यह स्पष्ट है कि उपराष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन कौन करेगा, यह संविधान में स्पष्ट है (भारत के मुख्य न्यायाधीश या सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश), लेकिन श्कार्यवाहक उपराष्ट्रपतिश् के प्रावधान का उल्लेख नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: शिवालयों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, घर से निकलते वक्त इन रास्तों पर जाने से बचें

यहां से शेयर करें