विहिप व बजरंग दल के संयुक्त रूप से पाकिस्तान का फूंका पुतला  

shikohabad news  पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिवखोडी जाते श्रद्धालुओं पर आतंकवादियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर  आधा दर्जन से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई । इस आतंकवादी घटना में तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए थे। आतंकवादियों की क्रूर हरकत के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने तहसील तिराहा पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया तथा जमकर नारेबाजी की । उसके बाद पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौपकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
               इस अवसर पर विहिप के नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर इस्लामिक जेहादियों ने कायराना हमला कर कई लोगों की जान ले ली। पाकिस्तान की आतंकवादी पॉलिसी से जम्मू कश्मीर लंबे समय से आतंकवाद का दंश झेल रहा है । साथ ही आतंकवादियों पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से मांग की कि सरकार आतंकवादियों के समूल नाश के लिए कठोर कदम उठाए, जिससे देश के निर्दोष नागरिकों की जान से खिलबाड़ न कर सके । इस मौके पर तेजेन्द्र सिह चौहान, ब्रजेश चौहान, शशिकांत, विकास, नीता धनगर, रश्मि सिह, नूतन शर्मा, विवेक, सूरज, प्रिंस, कौशल, शिवकुमार, हर्षित, अनिकेत चौहान, दीपक कुमार, अनमोल, वरुण माथुर, मोहन सिंह,  सत्यपाल, उदयपाल, शिवम आदि मौजूद रहे ।
यहां से शेयर करें