Hapur news : हापुड़ जिले में तीन मई को शौर्य शक्ति फाउंडेशन के नेतृत्व में ऐतिहासिक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में देश के कई दिग्गज शिक्षकों ने भाग लिया। समारोह में हापुड़ जिले की शिक्षा व्यवस्था ,नई शिक्षा पॉलिसी, गुणात्मक शिक्षा जैसे विषयों पर विस्तार मंथन किया और हापुड़ जिले की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।
शौर्य शक्ति फाउंडेशन के उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया सहयोगी संस्था के रूप में भारत ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस शौर्य शक्ति फाउंडेशन के साथ शामिल रहा। भारत ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस की टीम ने गुणात्मक शिक्षा विषय पर अपने विचार रखें और मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप देने का भी वादा किया।
शिक्षक सम्मान समारोह का उद्देश्य हापुड़ जिले की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना है हापुड़ जिले में आज शिक्षा व्यवस्था के नाम पर मजाक चल रहा है। स्कूलों की हालत खस्ता है और बच्चों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। बच्चे मजबूर हैं और उनका जीवन बर्बाद किया जा रहा है, उनके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है शौर्य शक्ति फाउंडेशन इस प्रकार की व्यवस्था के खिलाफ है और आगे रणनीति बनाकर हापुड़ जिले की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कार्य करेगी पहले भी करती रही है।
इस मौके पर समिति में नरेंद्र सिंह, आशुतोष शर्मा ,अंकित भड़ाना, आकांक्षा शर्मा, प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव, स्नेहा आॅस्कर विजेता, विक्रम कसाना ,बिंदर कश्यप मनोज कुमार गौर , और लगभग 50 इंटर कॉलेज के 200 शिक्षक मौजूद रहे।