Traffic Jam: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेंगते रहे वाहन,डीएनडी और कालिंदी कुंज पर लंबा जाम

नोएडा। रक्षाबंधन त्योहार के चलते सड़को पर भारी भीड़ देखने को मिली लेकिन ट्रैफिक पुलिस जाम की समस्या को दूर करने में विफल रही। डीएनडी, कालिंदी कुंज समेत एक्सप्रेस वे पर वाहन चालक जाम से जूझते रहे। बुधवार दोपहर बाद से ही देर यही हालात रहे। हालांकि यातायात पुलिस अपने ट्वीटर हेडल पर वीडियो डाल रही है कि यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।
लोग जल्दी छुट्टी कर त्योहार मनाने के निकले तो देखते ही देखते से शहर के मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर डीएनडी, कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर पर व्यस्त समय में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के सभी दावे भी ध्वस्त होते दिखाई दिए। दिल्ली नोएडा के बीच डीएनडी के रास्ते सफर करने वाले लोगों को दो से तीन घंटे तक जाम में फंस कर समय बर्बाद करना पड़ा। इसी तरह से महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज तक वाहनों की लंबी लाईन लग गई। करीब 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को दो से तीन घंटे तक का समय लग गया। ऐसी ही हालात दिल्ली से कालिंदी कुंज होकर नोएडा की तरफ आने में रहे।

यह भी पढ़े : सीएम ममता बनर्जी पहुंची मुंबई: उद्धव ठाकरे-अमिताभ बच्चन को बांधी राखी

 

बता दें कि डीएनडी टोल प्लाजा से आगे एक कार डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने क्रेन की मदद से कार को हटवाए और आवागमन शुरू कराया। वहीं शाम करीब साढ़े छह बजे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-136 के पास एक ट्रक के पलट जाने से करीब तीन से चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस कारण सेक्टर-96 के पास से ही सर्विस रोड पर ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। इंटरसेप्टर को बीच एक्सप्रेस वे पर खड़ी कर आवागमन रोकना पड़ा, ताकि राहत कार्य जल्द पूरा किया जा सके। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि ट्रांजिट मार्ग होने के कारण आम दिनों की अपेक्षा बुधवार को वाहनों की अधिकता के कारण कुछ स्थानों पर यातायात की गति धीमी रही।

यहां से शेयर करें