Noida Breaking: भंगेल एलिवेटेड पर वाहनों का आना जाना शुरू, देखिए कैसे चालू हुआ नया रोड, किसानों की रही ये भूमिका

डीएससी मार्ग पर आगाहपुर पैट्रोल पंप से एनएसईजेड तक 6 लेन एलिवेटेड रोड ट्रायल उपयोग के लिए खुला
Noida Breaking। नोएडा प्राधिकरण ने आज डीएससी मार्ग पर आगाहपुर पैट्रोल पंप से एनएसईजेड तक 6 लेन एलिवेटेड रोड को खोल दिया गया है। नोएडा की एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी परियोजना डीएससी मार्ग पर आगाहपुर पैट्रोल पंप से एन.एस.ई.जेड. तक निर्मित 6 लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
किसानों ने किया था खोलने का ऐलान
हालांकि ये एलिवेटैड बनकर काफी समय पहले तैयार हो गया था लेकिन इससे खोला नही जा रहा था। किसान नेता बीसी प्रधान के नेतृतव में किसानों ने ऐलान किया कि 18 नवंबर तक नही खोला तो वे स्वंय इसे खोल देंगे।

प्राधिकरण अफसरों ने कहा
प्राधिकरण के सीईओ डॉ० लोकेश एम० के निर्देशानुसार आज, दिनांक 18 नवंबर, 2025 से, इस एलिवेटेड रोड को ट्रायल उपयोग के लिए खोल दिया गया है। इसकी कुल लम्बाईरू 4.50 किमी, लेन संख्या-6 लेन, कुल लागत 608.08 करोड़ रुपये है।
बता दें कि जुलाई 2023 के बाद परियोजना की गति में कुछ शिथिलता आई थी, किंतु वर्तमान मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत व्यक्तिगत रुचि लेते हुए एवं नियमित निरीक्षण के माध्यम से परियोजना को तीव्र गति प्रदान की गई, जिसके परिणामस्वरूप कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है।
यातायात घनत्व में कमी की अपेक्षा
यह एलिवेटेड रोड नोएडा के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक डीएससी मार्ग पर यातायात की गंभीर समस्या के समाधान हेतु निर्मित किया गया है। यह मार्ग ग्रेटर-नोएडा, दादरी, सूरजपुर, एवं नोएडा के सघन आबादी वाले क्षेत्रों (जैसे सदरपुर, छलेरा, आगाहपुर, बरौला, सलारपुर, मंगोल) तथा प्रमुख औद्योगिक एवं आवासीय सेक्टरों (जैसे 43, 40, 41, 48, 49, 47, 101, 107, 106, 110, 82, 88 व फेज-2) को जोड़ता है। अत्यधिक यातायात घनत्व के कारण इस मार्ग पर प्रायः जाम की स्थिति बनी रहती थी। वर्ष 2020 में प्रारम्भ किए गए इस 6 लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण से इस मुख्य मार्ग पर यातायात जाम की समस्या का स्थायी निराकरण होने की आशा है। ट्रायल उपयोग की अवधि पूर्ण होने के उपरांत, इस बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड को पूर्णरूपेण उपयोग हेतु जनमानस को समर्पित किया जाना प्रस्तावित है।

यहां से शेयर करें