ghaziabad news भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर केवल भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम लोगों में भी बेहद उत्साह नजर आ रहा है। लोकसभा सीट से नवनियुक्त सांसद अतुल गर्ग को उनके कवि नगर आवास पर रविवार को वैश्य अग्रवाल परिवार के सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।
वैश्य अग्रवाल परिवार के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा भाजपा के कुशन नेतृत्व में किए गए कार्यों के कारण ही जनता ने फिर एक अपना भरोसा जताया है। पीएम मोदी के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास देखा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सरकार सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार और जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर आगे बढ़ रही है। नौ सालों में भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर प्रभावी अंकुश लगाने में सरकार ने कामयाबी पाई है।
उन्होंने कहा नवनियुक्त भाजपा प्रत्याशी ने गाजियाबाद में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर वैश्य समाज का सिर ऊंचा किया है।
इस दौरान संयोजक प्रदीप गुप्ता, महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के प्रधान श्रवण गर्ग, महामंत्री शिव गुप्ता सीए, महिला अध्यक्ष सीमा गुप्ता, वैश्य अग्रवाल परिवार के महामंत्री विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल, ट्रस्टी शिव मितल, ट्रस्टी सीमांत गुप्ता, ट्रस्टी जीसी गर्ग, ट्रस्टी पंकज अग्रवाल, ट्रस्टी कुन्दन अग्रवाल, पंकज गुप्ता, वन्दना गुप्ता, सुषमा गुप्ता, आशिमा तायल मौजूद रहे।