modinagar news उत्थान फाउंडेशन ने रविवार को डीजीआर पब्लिक स्कूल, निवाड़ी रोड, मोदीनगर में महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य किशोरियों में मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। उत्थान फाउंडेशन की संस्थापक सचिव डॉ. सोनिका जैन ने कहा, “मासिक धर्म एक सामान्य प्रक्रिया है, फिर भी आज भी इससे जुड़े विषयों पर संकोच और भ्रांतियां समाज में प्रचलित हैं। हमारा उद्देश्य इन बाधाओं को हटाना और किशोरियों को सही जानकारी देना है।
डॉ. कविता शर्मा (स्वास्थ्य विशेषज्ञ) ने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली स्वच्छता, हाइजीन प्रैक्टिसेस और आवश्यक सावधानियों के विषय में मार्गदर्शन दिया। सपना गुप्ता (पोषण विशेषज्ञ) ने मासिक धर्म के समय लिए जाने वाले संतुलित आहार की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को आयरन, कैल्शियम और फाइबर युक्त भोजन के महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 100 छात्राओं को नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ अलका चौधरी, डॉक्टर सोनल चौधरी, डॉ रचना शर्मा, पूनम व नीरज शर्मा का सहयोग रहा।
उत्थान फाउंडेशन ने डीजीआर पब्लिक स्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान
