Uttarkashi update: दीवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में कैद 41 मजदूरों को बाहर निकले के लिए जद्दोजहद की जा रही है। हो सकता है कि आज यहां से अच्छी खबर आ जाए। अस सबके बीच रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने एक्स पर लिखा है कि क्या गरीब मजदूरों के स्थान पर नेताओं के बच्चे होते तो इतना ही समय लगता उन्हे निकालने में? खैर राजनीति में क्या क्या हो सकता है कुछ कहां नही जा सकता।
यह भी पढ़े : Muzaffarnagar: रैंप पर बुर्के में छात्राओं का कैटवाक, मौलानाओं को लगी र्मिची
उम्मीद की जा रही है कि आज मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर बार कोई न कोई बाधा आने से सफलता नहीं मिल रही। रेस्क्यू का आज 17वां दिन हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दोबारा फोन कर सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। अलर्ट के बीच सिलक्यारा में बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में बचाव अभियान में जुटी टीमों को भी परेशानी हो सकती है। बता दें कि आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की और गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। 3500 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने टनल के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना की।