Uttarakhand Voting Live: हरिद्वार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। उत्तराखंड में कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीटें हैं।
Uttarakhand Voting Live:
योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल के दादूबाग में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाला और सभी लोगों से मतदान करने की अपील की। मीडिया से बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि भारत को आर्थिक, शिक्षा, चिकित्सा और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने वोट दिया है। पांच लाख से ज्यादा वीर वीरांगनाओं की शहादत की वजह से हमें वोट करने का अधिकार मिला है। इसलिए संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए लोगों को वोट जरूर करना चाहिए।
देश के प्रत्येक नागरिक को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के साथ योग गुरु बाबा रामदेव ने भी सुबह हरिद्वार के कनखल स्थित दादू बाग में अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. बाबा रामदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘घर से बाहर निकलें और वोट करें. क्योंकि वोट ही लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने युवाओं से कहा कि चाहे वह किसी भी प्रत्याशी को वोट करें, लेकिन वोट देने की जिम्मेदारी को समझें’.
रामदेव ने कहा, मेरा वोट भारत के लिए है. शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक वैचारिक संस्कृति की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए है. मेरा वोट भारत को रोग मुक्त, नशा मुक्त और परम वैभवशाली भारत बनाने के लिए है. उन्होंने लोगों से भी वोट की अपील करते हुए कहा कि, यह वोट करने का अधिकार 5 लाख से ज्यादा वीर, वीरांगनाओं की शहादत और बलिदान के बदौलत हमें मिला है.
वहीं, इस दौरान ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा, मतदान सबको करना चाहिए. सब लोग घर से बाहर निकलें और मतदान जरूर करें. देश के अंदर विकास, समृद्धि और भावी पीढ़ियों के लिए रोजगार के साथ सुरक्षित वातावरण पाने का वोट ही एकमात्र उपाय है.
वहीं, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार नगर विधानसभा सीट से विधायक मदन कौशिक ने कनखल के भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय में मतदान किया.
Uttarakhand Voting Live: