Election 2024 Voting LIVE: पहले चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 57.54 % मतदान
1 min read

Election 2024 Voting LIVE: पहले चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 57.54 % मतदान

Election 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, ब‍िजनौर, रामपुर, नगीना (अजा), मुरादाबाद और पीलीभीत लोकसभा सीट शाम‍िल हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में पहले चरण की आठ सीटों में से चार भाजपा, तीन बसपा और एक सपा ने जीती थी। इस बार कई द‍िग्‍गजों की परीक्षा है। प्रत्‍याशि‍यों के भाग्‍य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा, जिसके बाद चार जून को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा।
मेरठ जिले कीहस्तिनापुर विधानसभा के ग्राम गणेशपुर प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ पर मतदान करने के लिए मतदाताओं की कतार लगी।

Election 2024 Voting LIVE:

लोकसभा सीट शाम 5 बजे तक 57.54 % मतदान

बिजनौर- 54.68%
कैराना- 58.68%
मुरादाबाद- 57.65%
मुजफ्फरनगर- 54.91%
नगीना- 58.05%
पीलीभीत- 60.23%
रामपुर- 52.42%
सहारनपुर- 63.29%
कुल मतदान 57.54 %

इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी के जितिन प्रसाद पीलीभीत से, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद नगीना से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अगुआई वाले एनडीए गठबंधन, समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से हाथ मिलाया है और सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है, जबकि बसपा ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Lok Sabha Election 2024 live

कुल 80 उम्मीदवार मैदान में
पहले चरण के चुनाव में विभिन्न दलों के कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 73 पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं। मुरादाबाद से 12, कैराना से 14, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से 11-11, सहारनपुर और पीलीभीत से 10-10, नगीना और रामपुर से छह-छह उम्मीदवार मैदान में हैं।

8 सीटों पर 1.43 करोड़ मतदाता
प्रथम चरण के आठ लोकसभा सीटों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 76.23 लाख पुरुष, 67.14 लाख महिला तथा 824 थर्ड जेंडर हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के अनुसार 14,849 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है । पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रथम चरण के मतदान को देखते हुए संबधित नौ जिलों में 248 चौकियां बनाई गई हैं जहां वाहनों और संदिग्ध लोगों की सघन जांच जारी है।

Lok Sabha Election 2024 live

Election 2024 Voting LIVE:

यहां से शेयर करें