Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। अपने सांसद के स्वागत के लिए वाराणसी पूरी तरह से तैयार रहा और ऐसा स्वागत पहले नहीं देखा होगा। एयरपोर्ट से शहर तक सड़क किनारे लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों से भव्य स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने रोड शो के दौरान एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पीएम का ऐसा स्वागत पहले की अपेक्षा ओर ज्यादा गर्मजोशी से किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी की धरती पर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से शहर तक मोदी-योगी की गूंज सुनाई दे रही है। लोग ढोल-बैंड बाजा और गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम का स्वागत कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : Haryana News: विधानसभा में आफताब अहमद ने उठाये मेवात के अहम मुद्दे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से 2ः53 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई नेता एयरपोर्ट पर अगवानी के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग द्वारा दोपहर 3ः05 बजे रवाना हुआ। एयरपोर्ट मुख्य गेट से लगायत भारी संख्या में कार्यकर्ता कतार बद्ध होकर फूल वर्षा के साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप बजती रही और प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ता रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। वहीं कार्यकर्ता जोश से लबरेज हर हर महादेव के नारे लगाते रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए बाबतपुर ब्रिज एन एच 56 की तरफ आगे बढ़ता रहा। पीएम के अभिवादन से आम कार्यकर्ता प्रभावित रही और प्रसन्न रही। वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा की आज हमलोगों का आना सफल रहा प्रधानमंत्री इतने पास से हमलोंगो का अभिवादन किए हमालोंगो के लिए बहुत खुशी की बात है।
यह भी पढ़े : Withdraw Funds: गलती से खाते में 26 लाख रुपये, व्यक्ति ने लौटाने से किया इनकार
ये नेता रहे मौजूद
एयरपोर्ट के एप्रन पर आगवानी करने वालों में प्रमुख रूप से सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी,प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल,क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,कैबिनेट मंत्री और विधायक अनिल राजभर, विधायक पिंडरा अवधेश सिंह, अजागरा विधायक त्रिभुवन राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एयरपोर्ट मेन गेट के बाहर कतार बद्ध होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री जेपी दुबे,हौशीला पांडे,ब्लाक प्रमुख हरहुआ विनोद उपाध्याय बब्बू,अरुण मिश्रा बबलू,रविशंकर मिश्रा,दुर्गेश सिंह,मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा,संदीप सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।